Page Loader
RR बनाम PBKS: राहुल और हूडा की बदौलत पंजाब ने राजस्थान को दिया 222 का लक्ष्य

RR बनाम PBKS: राहुल और हूडा की बदौलत पंजाब ने राजस्थान को दिया 222 का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Apr 12, 2021
09:44 pm

क्या है खबर?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 221/6 का स्कोर बनाया है। PBKS के लिए उनके कप्तान केएल राहुल (91) ने सबसे अधिक रन बनाए। दीपक हूडा (28 गेंद, 64 रन) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। RR के चेतन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही PBKS की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में PBKS को लगा झटका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS ने तेज शुरुआत की, लेकिन तीसरे ओवर में ही उन्हें पहला झटका भी लग गया था। नौ गेंदों में 14 रन बनाकर मयंक अग्रवाल अपना डेब्यू कर रहे चेतन सकारिया का शिकार बने। हालांकि, PBKS ने पावरप्ले में अन्य कोई विकेट नहीं गंवाया और पहले छह ओवर्स में 46 रन बनाए। क्रिस मॉरिस ने पावरप्ले के दो ओवर्स में 16 रन खर्च किए थे।

साझेदारी

राहुल और गेल ने की शानदार साझेदारी

पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद PBKS की पारी को कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल ने संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में गेल ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस दौरान राहुल और गेल दोनों को एक-एक जीवनदान भी मिला। रियान पराग की गेंद पर गेल कैचआउट हुए।

दीपक हूडा

हूडा ने खेली धुंआधार पारी

गेल का विकेट गिरने के बाद दीपक हूडा को प्रमोट किया गया और उन्होंने आते ही छक्कों की बारिश की। हूडा ने शिवम दुबे के एक ओवर में दो और श्रेयस गोपाल के एक ओवर में तीन छक्के लगाए और 20 गेंदों में ही अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया। हूडा दो बार 23 से कम गेंदों में IPL अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। हूडा ने 27 गेंदों में 64 रन बनाए और छह छक्के लगाए।

गेंदबाजी

RR के गेंदबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में ही संजू सैमसन को आठ गेंदबाजों का उपयोग करना पड़ा। IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने दो विकेट लिए, लेकिन चार ओवर में 41 रन खर्च कर दिए। श्रेयस गोपाल ने तीन ओवर्स में 40 और राहुल तेवतिया ने दो ओवर्स में 25 रन लुटा दिए। शिवम दुबे ने एक ओवर में 20 और मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 45 रन लुटाए।