MI बनाम SRH: मुंबई ने दिया 151 रनों का लक्ष्य, विजय शंकर ने की उम्दा गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 150/5 रनों का स्कोर बनाया है। MI की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 32 रनों योगदान दिया। दूसरी तरफ SRH की टीम से विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। MI की पारी पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई ने की अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए MI को रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलवाई। पॉवरप्ले में SRH ने बिना विकेट गंवाए 53 रन बना डाले। इस बीच कप्तान रोहित ने 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए। दूसरे छोर से डिकॉक ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। SRH के गेंदबाज शुरुआती छह ओवर में कोई विकेट नहीं ले सके।
विजय शंकर ने दिए बड़े झटके
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित सातवें ओवर में 55 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें विजय शंकर ने विराट सिंह के हाथों साथ कैच आउट करवाया। रोहित ने 25 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। शंकर ने अपने अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन भेज दिया। ऑलराउंडर शंकर ने MI को लगातार झटके देकर तेजी से बढ़ रही रन गति पर भी लगाम लगाया।
रोहित ने बतौर कप्तान पूरे किए 4,000 टी-20 रन
आज के मैच में 32 रनों की पारी खेलने वाले रोहित ने टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 4,000 रन पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
मुंबई के मध्यक्रम ने किया निराश
सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद मध्यक्रम में MI के बल्लेबाजों ने निराश किया। सूर्यकुमार यादव सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान किशन ने धीमी बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके। धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। किरोन पोलार्ड ने 22 गेंदों में 35* रनों की पारी खेली।
ऐसा रहा SRH के गेंदबाजों का प्रदर्शन
मुजीब ने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर डिकॉक और ईशान किशन के विकेट लिए। वहीं विजय शंकर ने तीन ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (45 रन) कोई विकेट नहीं ले सके। राशिद खान ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में सिर्फ 22 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके।