Page Loader
DC बनाम MI: दिल्ली को मिला 138 रनों का लक्ष्य, अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी

DC बनाम MI: दिल्ली को मिला 138 रनों का लक्ष्य, अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी

लेखन Neeraj Pandey
Apr 20, 2021
09:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 137/9 का स्कोर बनाया है। MI के लिए रोहित शर्मा (44) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं DC के लिए अमित मिश्रा (24/4) ने सबसे अधिक विकेट चटकाए। अन्य गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कैसी रही MI की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले में MI ने बनाए अच्छे रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर नौ के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (24) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की अहम साझेदारी की। सातवें ओवर में सूर्यकुमार के रूप में MI को दूसरा झटका लगा जिन्हें आवेश खान ने आउट किया।

अमित मिश्रा

मिश्रा ने मुंबई को बैकफुट पर भेजा

अमित मिश्रा ने सही दिशा में जा रही MI की पारी को तीन बड़े झटके दिए और मैच का रुख पलटने का काम किया। उन्होंने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट लिया। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हार्दिक पंड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने अगले ओवर में मिश्रा ने किरोन पोलार्ड का विकेट लेकर MI को एकदम बैकफुट पर भेज दिया।

जानकारी

दूसरे सबसे अधिक बार पारी में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मिश्रा

यह पांचवां मौका है जब मिश्रा ने IPL की एक पारी में चार विकेट हासिल किए हैं। वह दूसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन ने सबसे अधिक सात-सात बार यह कारनामा किया है।

रोहित शर्मा

दिल्ली के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए एक छोर संभालने के अलावा तेजी से रन बनाना भी जारी रखा। उन्होंने 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही वह दिल्ली के खिलाफ सबसे अधिक 38 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (37) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा तीन अन्य बल्लेबाजों ने भी दिल्ली के खिलाफ 30 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं।