Page Loader
IPL 2021: UAE में 19 सितंबर से खेले जा सकते हैं लीग के बचे हुए मैच

IPL 2021: UAE में 19 सितंबर से खेले जा सकते हैं लीग के बचे हुए मैच

लेखन Neeraj Pandey
May 25, 2021
09:13 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के मामलों के कारण निलंबित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर शुरु हो सकती है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर UAE में IPL के मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के बचे हुए मैचों को 19 सितंबर से शुरु कराया जा सकता है और इस सीजन का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। बॉयो-बबल से आने वाले खिलाड़ी दुबई में तीन दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे।

रिपोर्ट

19 या 20 सितंबर को शुरु हो सकती है लीग

इंडिया टुडे के बोरिया मजूमदार ने बताया कि IPL की शुरुआत 19 या 20 सितंबर को हो सकती है और इसका फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। उन्होंने आगे बताया, "इंडियन क्रिकेट बोर्ड ECB से अपने दौरे के शेड्यूल में बदलाव करने के लिए नहीं कहेगा। खिलाड़ी 15 सितंबर को इंग्लैंड से दुबई आ सकते हैं। बबल से बबल में ट्रांसफर होने के कारण केवल तीन दिन का क्वारंटाइन करना होगा।"

UAE

लगातार हो रही है UAE के नाम पर चर्चा

लीग निलंबित होने के बाद से ही इसके आयोजन की चर्चा शुरु हो गई थी। लगातार दावा किया जा रहा था कि लीग को आयोजित करने के लिए UAE उचित वेन्यू हो सकता है। ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप भी UAE शिफ्ट किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो सभी देशों के खिलाड़ी UAE में ही डेरा डालेंगे और ऐसे में IPL का आयोजन और आसान हो जाएगा।

PSL

UAE में ही होने जा रहा है PSL

इस साल फरवरी में शुरु हुई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी कोरोना मामलों के कारण स्थगित हो गई थी। एक बार फिर से लीग शुरु होने की कगार पर है। UAE ने लीग को अपने यहां आयोजित करने के लिए हरी झंडी दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि 06 जुलाई से लीग की दोबारा शुरुआत हो सकती है। फिलहाल सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में होटल क्वारंटाइन हैं।

शेड्यूल

काफी व्यस्त रहने वाले हैं भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम जल्द ही तीन महीने से अधिक समय के लिए ब्रिटेन जाएगी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे के बाद टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, जो अक्टूबर-नवंबर के महीनों में चलने वाला है। इसके अलावा जुलाई में भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, जिसमें मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है।