IPL 2021: गंभीर नहीं चाहते थे कि KKR कुलदीप यादव को रिटेन करे, जानिए कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को अपने साथ बरकरार रखा है। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने KKR के इस फैसले को हैरानगी भरा बताया है। आइए जानते हैं गंभीर ने क्या कहा है
KKR द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नारायण, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस और टिम साईफर्ट।
मैं कुलदीप को KKR द्वारा रिटेन करने से थोड़ा हैरान हूं- गंभीर
गंभीर ने कुलदीप यादव को रिटेन किए जाने के बाद हैरानगी जाहिर की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं कुलदीप को KKR द्वारा रिटेन करने से थोड़ा हैरान हूं क्योंकि उन्हें मौके नहीं मिला। मैं देखना चाहता था कि कुलदीप किस दूसरी फ्रैंचाइजी में जाते हैं, जहां उन्हें खेलने का मौका मिल सके। क्योंकि अगर आप भारत के लिए खेलते हैं और आपके फ्रेंचाइजी के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है तो यह आपके करियर के लिए खराब है।"
IPL 2020 में कुलदीप ने किया था खराब प्रदर्शन
कुलदीप को पिछले IPL में KKR की ओर से सिर्फ पांच मैच ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया था। इस बीच उन्होंने सिर्फ 12 ओवर ही गेंदबाजी की थी। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने अपने IPL करियर में अब तक कुल 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.90 की गेंदबाजी औसत से 40 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/20 रहा है।
अगर कुलदीप ऑक्शन में होंगे तो बहुत सारी फ्रेंचाइजी उनके लिए जाएंगी- गंभीर
KKR के पूर्व कप्तान गंभीर ने कहा, "अब जब आपने कुलदीप को अपने साथ बरकरार रखा है तो उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए। नहीं तो मुझे लगता है कि कुलदीप को खुद कहना चाहिए कि अगर वह उनकी योजनाओं में नहीं हैं तो उन्हें कहीं और जाने और खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।" उन्होंने आगे बताया, "अगर कुलदीप यादव ऑक्शन में होंगे तो बहुत सारी फ्रेंचाइजी उनके लिए जाएंगी।"
ये हैं रिलीज किए गए पांच खिलाड़ी
KKR द्वारा रिलीज किए गए दो विदेशी खिलाड़ी क्रिस ग्रीन और टॉम बेंटन रहे। दूसरी तरफ निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ और सिद्धेश लाड रिलीज होने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी रहे।