IPL 2021: पंजाब से केएल राहुल-मयंक अग्रवाल ही करेंगे ओपनिंग, कोच जाफर ने दिए संकेत
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।
इस धमाकेदार लीग के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने संकेत दिए हैं कि इस बार भी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल उनके सलामी बल्लेबाज होंगे।
आइए जानते हैं जाफर ने क्या कहा है।
बयान
मयंक-राहुल की सलामी जोड़ी शानदार रही है- जाफर
जाफर का कहना है कि मयंक और राहुल की सलामी जोड़ी लाजवाब रही है।
उन्होंने insidesport से कहा, "क्रिस गेल के शामिल होने से पहले मयंक और केएल राहुल की हमारी सलामी जोड़ी पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। गेल ने नंबर तीन पर अच्छा खेल दिखाया। यह उनके और टीम के लिए कुछ नया था। नंबर तीन पर आकर गेल ने बीच के ओवरों में विरोधी टीम के स्पिनरों पर दबाव बनाया था।"
बयान
मुझे सलामी जोड़ी को बदलने का कोई कारण नहीं दिखता- जाफर
जाफर ने अपने शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को इस सीजन में बेहतरीन बताया है।
इस बारे में उन्होंने आगे कहा, "पिछले सीजन में मयंक, केएल और गेल ने जमकर रन बनाए। हमारी सलामी जोड़ी गजब की फॉर्म में नजर आई। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि टीम बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहेगी। उम्मीद है कि हम केएल और मयंक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और गेल हमारे नंबर तीन होंगे।"
IPL 2020
शानदार रहा था राहुल, मयंक और गेल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की जबरदस्त औसत से सबसे अधिक 670 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे।
वहीं उनके जोड़ीदार मयंक ने 11 मैचों में 38.54 के औसत से 424 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन में एक शतक और दो अर्धशतकी लगाए थे।
पहले हॉफ में गेल ने एक भी मैच नहीं खेला और दूसरे हॉफ के सात मैचों में 41 की औसत से 288 रन बनाए थे।
सफर
पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी पंजाब
पिछले सीजन अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब लय भटक गई थी और प्ले-ऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी। लीग स्टेज के 14 में से आठ मैच गंवाकर पंजाब छठे स्थान पर रही थी
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए, लेकिन टीम का मिडिल आर्डर पूरे सीजन फ्लॉप रहा।
फिनिशर की भूमिका में खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल 13 मैचों में केवल 108 रन बना सके और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था।
जानकारी
12 अप्रैल को अपना पहला मैच खेलेगी पंजाब
IPL 2021 में केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब किंग्स (PBKS) अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ करेगी।