
DC बनाम KKR: दिल्ली को मिला 155 रनों का लक्ष्य, रसेल ने खेली आक्रामक पारी
क्या है खबर?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 25वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 154/6 का स्कोर बनाया है।
KKR से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 45* रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 43 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ DC की ओर से ललित यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
KKR की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
कोलकाता ने की सधी हुई शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR को पहला झटका नितीश राणा के रूप में चौथे ओवर में लगा। ओपनर नितीश 12 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर स्टम्प हुए।
हालांकि, दूसरे छोर से शुभमन गिल ने संभलकर बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले में KKR ने एक विकेट खोकर 45 रन बटोरे। इस बीच शुभमन ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए।
शुरुआती छह ओवरों में इशांत शर्मा ने तीन ओवरों में गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 24 रन दिए।
ललित यादव
ललित ने एक ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट
अमित मिश्रा की जगह टीम में शामिल किए गए ललित यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पारी के 11वें ओवर में कप्तान इयोन मोर्गन को 74 के स्कोर पर आउट किया। उसी ओवर में ललित ने सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
ललित यादव ने तीन ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट लिए।
डाटा
आंद्रे रसेल ने खेली उम्दा पारी
निचले क्रम में आंद्रे रसेल ने 27 गेंदों में 45* रन बनाकर कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी आक्रामक पारी में दो चौके और चार छक्के भी लगाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही दिल्ली की गेंदबाजी
आज के मुकाबले में DC ने अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। अनुभवी इशांत शर्मा ने अपने चार ओवरों में 34 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।
वहीं अक्षर पटेल ने 32 रन देकर नितीश राणा और दिनेश कार्तिक के विकेट लिए।
कगीसो रबाडा ने अच्छी की और चार ओवरों में 31 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके।
मार्कस स्टोइनिस ने एक ओवर में सात रन देकर राहुल त्रिपाठी का विकेट लिया।