Page Loader
SRH बनाम KKR: राणा और त्रिपाठी की पारियों की बदौलत KKR ने बनाया बड़ा स्कोर

SRH बनाम KKR: राणा और त्रिपाठी की पारियों की बदौलत KKR ने बनाया बड़ा स्कोर

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2021
09:50 pm

क्या है खबर?

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ KKR ने 187/6 का स्कोर खड़ा किया है। नितीश राणा (80) ने KKR के लिए सबसे अधिक रन बनाए। SRH के लिए राशिद (24/2) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए एक नजर डालते हैं KKR की पारी पर।

पावरप्ले

KKR के लिए शानदार रहा पावरप्ले

KKR ने सीजन के अपने पहले मैच में शुभमन गिल और नितीश राणा के साथ ओपनिंग करने का निर्णय लिया। दोनों युवा बल्लेबाजों ने पहले छह ओवर्स में 50 रन जोड़कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। गिल (15) ने राणा के साथ मिलकर पावरप्ले में अपनी टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। पिछले सीजन केवल एक ही मैच में KKR ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 50 या उससे अधिक रन बनाए थे।

नितीश राणा

ओपनिंग करते हुए राणा ने खेली अदभुत पारी

ओपनिंग की नई जिम्मेदारी के दौरान राणा ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और शुरु से ही आक्रामक रुख अपनाया। राणा ने 37 गेंदों में अपना 12वां IPL अर्धशतक पूरा किया। राणा ने 56 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राणा की पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे। उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ भी 50 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की थी।

राहुल त्रिपाठी

त्रिपाठी ने पूरे किए IPL में 1,000 रन

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलना शुरु कर दिया था। उन्होंने केवल 28 गेंदों में अपना छठा IPL अर्धशतक पूरा किया। त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान त्रिपाठी ने IPL में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले 40वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

वापसी

अंतिम ओवर्स में SRH ने की अच्छी वापसी

पारी के पहले 14 ओवरों तक KKR ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी, लेकिन अंतिम छह ओवर्स में SRH के गेंदबाजों ने अपनी टीम की अच्छी वापसी कराई। 16 से 18 ओवर के बीच SRH ने चार विकेट लेकर KKR के रन बनाने की गति कम की। अंतिम छह ओवर्स में SRH ने KKR को केवल 61 रन ही बनाने दिए जबकि 15वां ओवर शुरु होने तक KKR ने केवल एक ही विकेट गंवाया था।