CSK बनाम PBKS: राहुल के आक्रामक अर्धशतक से पंजाब ने जीता मैच, बने ये रिकार्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से हरा दिया है। अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में CSK ने फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक की मदद से 134/6 का स्कोर बनाया। जवाब में केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी (98*) की बदौलत PBKS ने सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। CSK ने 12 ओवरों के बाद 61 के टीम स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए थे। हालांकि, एक छोर से जमे हुए डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाया और CSK ने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलकर सिर्फ 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। CSK से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/28) लिए।
IPL 2021 में PBKS की यह छठी जीत है और टीम इस जीत के बावजूद पांचवे पायदान पर ही बनी हुई है। दूसरी तरफ CSK की यह पांचवी हार है और वह दूसरे पायदान पर बरकरार है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल ने आक्रामक अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपना 27वां अर्धशतक लगाया। IPL 2021 में यह राहुल के बल्ले से निकलने वाला छठा अर्धशतक है। उन्होंने 42 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 98* रनों की पारी खेली। इस बीच राहुल, शॉन मार्श (2,477) को पीछे छोड़ते हुए PBKS की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
राहुल इस सीजन में 600 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह लगातार दूसरा सीजन है जहां उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। विशेष रूप से राहुल ने पिछले चार सीजन में से तीन (2020: 670, 2019: 593, 2018: 659) में 600 से अधिक रन बनाए हैं। इस सीजन में राहुल ने 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बना लिए हैं।
केएल राहुल ने पांचवी बार बिना शतक लगाए 90 से ज्यादा का स्कोर किया है। वह संयुक्त रूप डेविड वॉर्नर के साथ सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
एक छोर से CSK ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए। वहीं दूसरे छोर से डु प्लेसिस ने जमकर बल्लेबाजी की और अपने IPL करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 55 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाए। इस दौरान डु प्लेसिस ने IPL 2021 में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल वह मौजूदा सीजन में ऐसा करने वाले पहले विदेशी और CSK के दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
CSK की टीम से आज के मैच में दो छक्के लगे। CSK इसके साथ ही IPL 2021 में 100 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है। यह चौथा ऐसा मौका है जब CSK ने किसी सीजन में 100 छक्के लगाए हों।