PBKS बनाम KKR: कोलकाता ने पांच विकेट से दर्ज की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने मयंक अग्रवाल (31) की बदौलत 123/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में KKR ने इयोन मोर्गन (47*) की बदौलत मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह KKR ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS ने 79 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। मयंक अग्रवाल (31) के अलावा क्रिस जॉर्डन (18 गेंद 30 रन) ने भी अच्छी पारी खेली और टीम को 123 के स्कोर तक पहुंचाया। KKR के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR का स्कोर भी 17/3 था। हालांकि, राहुल त्रिपाठी (41) और इयोन मोर्गन (47*) ने अच्छी पारियां खेलकर अपनी टीम को जिताया।
इस सीजन तीसरे सबसे खराब औसत रखने वाले ओपनर हैं गिल
KKR के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का खराब फॉर्म लगातार जारी है। गिल आठ गेंदों में नौ रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। गिल इस सीजन छह मैचों में 89 रन बना सके हैं और उनका औसत 14.83 का रहा है। वह इस सीजन तीसरे सबसे खराब बल्लेबाजी औसत रखने वाले ओपनिंग बल्लेबाज हैं।
एक टीम के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीम बनी KKR
IPL में यह 19वां मौका है जब KKR ने PBKS को हराया है। एक ही विपक्षी के खिलाफ वे दूसरे सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीम बन गए हैं।
शून्य पर आउट होने के मामले में बने ये रिकॉर्ड
टी-20 के सबसे दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी पहली ही गेंद पर शिवम मावी का शिकार बन गए। यह केवल दूसरा मौका है जब गेल IPL में पहली गेंद पर आउट हुए हैं। KKR के बल्लेबाज नितीश राणा भी अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए। यह चौथा मौका है जब राणा गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। वह संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने हैं।