Page Loader
IPL 2021 में उभरते हुए ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

IPL 2021 में उभरते हुए ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

Apr 09, 2021
01:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 09 अप्रैल को खेला जाएगा। हर बार की तरफ इस बार भी कुछ नए सितारे देखने को मिलेंगे। युवा खिलाड़ियों के पास IPL में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा। एक नजर डालते हैं उन उभरते हुए सितारों में जो इस सीजन में प्रभावित कर सकते हैं।

शाहरुख खान

पंजाब के लिए फिनिशर साबित हो सकते हैं शाहरुख

शाहरुख IPL 2021 में पंजाब किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने हाल ही समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से सबको प्रभावित किया था। बड़ौदा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने सात गेंदों में 18 रन बनाए थे। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शाहरुख ने नाबाद 40 रन बनाए थे और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलवाई थी।

लुकमान मेरीवाला

मेरीवाला गेंदबाजी से छोड़ सकते हैं छाप

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी सीजन में बड़ौदा की ओर से शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में 13.27 की औसत से 15 विकेट लिए और दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। छत्तीसगढ़ के खिलाफ मेरीवाला ने आठ रन देकर पांच विकेट झटके थे। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने इस नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था।

रिले मेरेडिथ

पंजाब के लिए उपयोगी हो सकते हैं मेरेडिथ

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को पंजाब ने आठ करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में अपने साथ शामिल किया था। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, जिसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने चार विकेट हासिल किए। ​24 वर्षीय मेरेडिथ ने 37 टी-20 मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए हैं। ​वह IPL के इस सीजन में पंजाब के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

मार्को जानसेन

अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं जानसेन

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। ​युवा तेज गेंदबाज ने 20.51 की औसत से अब तक सिर्फ 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 52 विकेट लिए हैं। वहीं 10 टी-20 मैचों में 2/21 के बेस्ट प्रदर्शन से छह विकेट लिए हैं। ​भारत के 2017/18 के दक्षिण अफ्रीका दौरे में युवा जिनसेन ने नेट्स पर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं अजहरुद्दीन

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में अपने साथ शामिल किया। ​27 वर्षीय अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से टीमों को प्रभावित किया। ​उन्होंने मुंबई के खिलाफ 54 गेंदों में 137 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलवाई थी। उनकी टीम ने 197 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक 15.5 ओवर में हासिल किया था। उस मैच में उन्होंने 37 गेंदों में शतक लगाया था।