Page Loader
IPL 2021: बचे हुए सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन

IPL 2021: बचे हुए सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन

Aug 05, 2021
01:09 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान इयोन मोर्गन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन में उपलब्ध रहेंगे। हाल ही में इंग्लैंड का बांग्लादेश का दौरा स्थगित हुआ है, उसके बाद मोर्गन ने यह पुष्टि की है। 34 वर्षीय मोर्गन ने स्पष्ट किया है कि IPL के शेष मैचों में भाग लेने का निर्णय इंग्लिश खिलाड़ियों पर छोड़ दिया गया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है- मोर्गन

द हंड्रेड में हिस्सा ले रहे लंदन स्पिरिट के कप्तान मोर्गन ने कहा, "यह एक पूरी तरह से व्यक्तिगत निर्णय है।" उन्होंने कहा, "अगर हम बांग्लादेश जाते तो हम उन परिस्थितियों में खेलेंगे जो हमारे लिए विदेशी हैं। अगर कुछ हमारे खिलाड़ी IPL खेलते हैं, तो वे विश्व कप की तरह की परिस्थितियों में खेलेंगे। इस दौरान जो खिलाड़ी आराम करना चाहते हैं तो वे आराम कर सकते हैं।"

जानकारी

IPL 2020 में मोर्गन बने थे कप्तान

IPL 2020 के दौरान मोर्गन ने KKR के कप्तान के रूप में दिनेश कार्तिक की जगह ली थी। कोलकाता उस सीजन में क्वालीफिकेशन से चूक गई थी। IPL 2021 में, कोलकाता ने केवल दो मैच जीते हैं और सातवें स्थान पर काबिज हैं।

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड

बांग्लादेश का इंग्लैंड दौरा हुआ स्थगित

इंग्लैंड और बांग्लादेश को सितंबर-अक्टूबर में तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने थे। हालांकि, दोनों क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आपसी सहमति से इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे को मार्च 2023 तक स्थगित करने का फैसला किया। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि इंग्लिश खिलाड़ी IPL के शेष सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टी-20 सीरीज

अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड

टी-20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड को अक्टूबर में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। इसका मतलब है कि इंग्लैंड के पास 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले केवल दो टी-20 मैच बचे हैं। बता दें कि IPL का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को होना है। इसलिए, इंग्लैंड के खिलाड़ी इन सब कार्यक्रम के मद्देनजर लीग में हिस्सा लेंगे।

इंग्लैंड

इंग्लैंड के ये स्टार खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, टॉम कर्रन जैसे कुछ बड़े नाम IPL के बचे हुए सीजन में देखने को मिलेंगे। दूसरी ओर, यह देखना बाकी है कि मानसिक स्वास्थ्य के चलते ब्रेक लेने वाले बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान में उतरने के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। विशेष रूप से, इंग्लिश ऑलराउंडर स्टोक्स ने चोटिल होने से पहले IPL 2021 में सिर्फ एक मैच खेला था।