RR बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में मंगलवार की रात राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शारजाह में मुकाबला होगा। फिलहाल दोनों ही टीमों के पास प्ले-ऑफ में जाने का मौका है। हालांकि, इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसके लिए प्ले-ऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी राजस्थान
RR ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की थी। 190 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने दमदार बल्लेबाजी की थी। इस अहम मुकाबले में भी टीम को बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें रहेंगी। विजयी एकादश में किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। संभावित एकादश: जायसवाल, लेविस, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), दुबे, फिलिप्स, मिलर, तेवतिया, आकाश, मर्कन्डे, सकारिया, मुस्तफिजुर।
बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में होगी मुंबई
MI ने अपना पिछला मुकाबला भी शारजाह में खेला था और उस मैच में उनकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी। मुंबई अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकती है। जयंत यादव की जगह राहुल चाहर की वापसी कराई जा सकती है। आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन को अहम मुकाबले में एक और मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, किशन, पोलार्ड, हार्दिक, क्रुणाल, कूल्टर-नाइल, राहुल, बुमराह और बोल्ट।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 126 विकेट लिए हैं और उन्होंने ये सभी विकेट MI के लिए खेलते हुए लिए हैं। इस मुकाबले में दो विकेट लेते ही वह हरभजन सिंह (127) को पछाड़कर MI के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। सूर्यकुमार यादव (245) लीग में अपने 250 चौके पूरे कर सकते हैं। डेविड मिलर (1,959) लीग में अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, एविन लेविस, यशस्वी जायसवाल (कप्तान) और ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड, राहुल तेवतिया (उप-कप्तान) और शिवम दुबे। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और चेतन सकारिया। RR और MI के बीच होने वाला यह मैच 05 अक्टूबर (मंगलवार) को शारजाह में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।