PBKS बनाम RR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से मंगलवार को होगा। सीजन की पहली भिड़ंत में पंजाब ने अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी।
सैमसन एंड कंपनी उस हार का बदला लेना चाहेंगे तो वहीं पंजाब खुद के लिए जरूरी दो महत्वपूर्ण अंक जुटाना चाहेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
PBKS
नए खिलाड़ियों के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी पंजाब
PBKS ने इस सीजन रिचर्डसन और मेरेडिथ को महंगी कीमत में खरीदा था, लेकिन दूसरे चरण के लिए दोनों ही खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। आदिल रशीद और नाथन एलिस के रूप में टीम के पास दो नए गेंदबाज आए हैं।
इनमें से एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है।
संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), अग्रवाल, गेल, पूरन (विकेटकीपर), शाहरुख, हूडा, जॉर्डन, अर्शदीप, बिश्नोई, रशीद और शमी।
RR
पिछले सीजन की गलती नहीं दोहराना चाहेगी राजस्थान
RR ने पिछले सीजन UAE में संघर्ष किया था और खास तौर से उनकी धीमी बल्लेबाजी ने उन्हें मुश्किल में डाला था। बटलर की गैरमौजूदगी में टीम को परेशानी होगी, लेकिन उनके पास आक्रमण करने के लिए उपयुक्त बल्लेबाज मौजूद हैं।
ग्लेन फिलिप्स और एविन लुईस को RR के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: जायसवाल, लुईस, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप्स, लिविंगस्टोन, दुबे, तेवतिया, मॉरिस, सकारिया, उनादकट और गोपाल।
बदलाव
दोनों टीमों में हुए हैं बदलाव
RR की टीम में दूसरे चरण के लिए चार बदलाव हुए हैं। एविन लुईस ने बटलर की जगह ली है। स्टोक्स की जगह तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को लिया गया है। तबरेज शम्सी (एंड्रयू टाय की जगह) और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (आर्चर की जगह) भी टीम से जुड़े हैं।
PBKS की टीम में भी तीन बदलाव हुए हैं। झाई रिचर्डसन, रिली मेरेडिथ और डेविड मलान की जगह नाथन एलिस, आदिल रशीद और ऐडन मार्करम को लाया गया है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन।
बल्लेबाज: लोकेश राहुल (कप्तान), एविन लेविस, ग्लेन फिलिप्स (उप-कप्तान), शाहरुख खान और यशस्वी जायसवाल।
ऑलराउंडर्स: क्रिस मॉरिस और राहुल तेवतिया।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मुस्तफिजुर रहमान और रवि बिश्नोई।
PBKS और RR के बीच होने वाला यह मैच 21 सितंबर (मंगलवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।