Page Loader
IPL 2021, KKR बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, KKR बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Apr 12, 2021
04:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) का आमना-सामना होगा। KKR ने इस सीजन जीत के साथ शुरुआत की है तो वहीं MI को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। KKR जहां जीत की लय जारी रखना चाहेगी तो वहीं MI जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले बेस्ट ड्रीम इलेवन और मैच प्रीव्यू।

KKR

बिना किसी बदलाव के उतर सकती है KKR

KKR सीजन के दूसरे मुकाबले में अपनी पहले मैच वाली टीम के साथ ही उतर सकती है। आमतौर पर टीमें विजयी टीम में बदलाव नहीं करती हैं। ऐसे में एक बार फिर कुलदीप यादव बेंच पर ही दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, पहले मैच में हरभजन सिंह से केवल एक ही ओवर कराने को लेकर इयोन मोर्गन सवालों के घेरे में हैं। संभावित एकादश: गिल, राणा, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), रसेल, शाकिब, कमिंस, हरभजन, कृष्णा और चक्रवर्ती।

MI

MI भी बिना बदलाव के उतर सकती है

MI ने सीजन के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अपनी पारी को सही तरीके से फिनिश नहीं कर सके थे और इसी कारण उन्हें हार मिली थी। क्विंटन डिकॉक क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं, लेकिन उनकी टीम में वापसी आसान नहीं है। पहले मैच में 49 रनों की पारी खेलने वाले क्रिस लिन टीम में बने रह सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), लिन, किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, जेन्सन, चाहर, बुमराह और बोल्ट।

पिच

कैसा खेल रहा है चेन्नई का विकेट?

चेन्नई में इस सीजन अब तक दो मैच हो चुके हैं जिसमें से एक में पहले बल्लेबाजी करने वाली और एक में स्कोर का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। पिच से स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिली है। बाउंड्री का साइज बड़ा होने के कारण दो मैचों में केवल 28 छक्के ही लगे हैं जिसमें से 18 एक ही मैच में आए थे। ओस ने दूसरी पारी में अधिक परेशान नहीं किया है।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: ईशान किशन, इयोन मोर्गन, रोहित शर्मा, नितीश राणा और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन। गेंदबाज: पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा। KKR और MI के बीच होने वाला मैच 13 अप्रैल (मंगलवार) को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।