Page Loader
DC बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी सनराइजर्स हैदराबाद

DC बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Sep 21, 2021
04:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। ऋषभ पंत की अगुवाई में DC फिलहाल दूसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ केन विलियमसन की कप्तानी में SRH अंतिम आठवें पायदान पर है। अब तक सात में से सिर्फ एक ही जीत हासिल करने वाली SRH हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है दिल्ली की संभावित एकादश

श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने के बावजूद भी ऋषभ पंत दिल्ली का नेतृत्व करते रहेंगे। IPL 2021 के पहले चरण में दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक छह मैच जीत लिए हैं। टीम में स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के रूप में विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। संभावित एकादश: धवन, पृथ्वी, स्मिथ, अय्यर, पंत (कप्तान), स्टोइनिस, अक्षर, अश्विन, रबाडा, नॉर्खिया और आवेश।

संभावित एकादश

इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है हैदराबाद

SRH को जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी जो दूसरे चरण के लिए उपलब्ध नहीं है। अंक तालिका में आखिर में चल रही हैदराबाद केन विलियमसन की कप्तानी में वापसी करना चाहेगी। विलियमसन के आलावा प्लेइंग इलेवन में डेविड वार्नर, राशिद खान और जैसन होल्डर के रूप में विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। संभावित एकादश: वार्नर, साहा (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), मनीष, जाधव, विजय, होल्डर, राशिद, भुवनेश्वर, संदीप और नटराजन।

टीम अपडेट

दोनों टीमों में हुए हैं बदलाव

DC ने अपने दल में ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड गेंदबाज बेन ड्वारशुइस और RCB से लीग में खेल चुके कुलवंत खेजरोलिया को अपने साथ दूसरे चरण के लिए शामिल किया है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के जॉनी बेयरस्टो ने IPL 2021 के शेष भाग से नाम वापस ले लिया था। आक्रामक सलामी बल्लेबाज की जगह वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को लिया गया है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केन विलियमसन और मनीष पांडे। ऑलराउंडर्स: जैसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: आवेश खान, राशिद खान और एनरिक नॉर्खिया। DC और SRH के बीच होने वाला यह मैच 22 सितंबर (बुधवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।