DC बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत होगी। DC ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी तो वहीं RCB को पिछले मुकाबले में सीजन की पहली हार मिली थी। दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी RCB
RCB ने सीजन के पहले चार मुकाबले लगातार जीते थे, लेकिन पिछले मैच में उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी थी। पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया था। हालांकि, कोहली एंड कंपनी इस एक हार से टीम में बदलाव नहीं करना चाहेगी। इस मुकाबले में केवल बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पड़िकल, मैक्सवेल, डिविलियर्स (विकेटकीपर), क्रिस्चियन, जैमिसन, सिराज, सैनी, चहल, हर्षल और सुंदर।
DC को करना पड़ेगा बदलाव
DC ने पिछले मुकाबले में सुपर ओवर में शानदार जीत हासिल की थी और वे टीम में बदलाव करने के इच्छुक नहीं होंगे। हालांकि, उन्हें मजबूरी में एक-दो बदलाव करने पड़ सकते हैं। पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले ललित यादव को वापस टीम में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: धवन, शॉ, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), स्मिथ, स्टोइनिस, हेटमायर, ललित, अक्षर, रबाडा, मिश्रा और आवेश।
दोनों टीमों का अपडेट
DC के रविचंद्रन अश्विन ने सीजन से खुद को दूर कर लिया है। अश्विन कोरोना से लड़ाई के कारण सीजन से हटे हैं। यदि सब कुछ सही रहा तब ही वह दोबारा सीजन में वापसी करेंगे। इसके अलावा RCB के केन रिचर्डसन और एडम जैंपा निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। जैंपा ने तो इस सीजन कोई मैच भी नहीं खेला था। दोनों टीमों के ये खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, शिखर धवन और विराट कोहली। ऑलराउंडर: अक्षर पटेल। गेंदबाज: हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, मोहम्मद सिराज और आवेश खान। DC और RCB के बीच होने वाला यह मैच 27 अप्रैल (मंगलवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।