Page Loader
CSK बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
CSK बनाम KKR: ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

CSK बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Sep 25, 2021
02:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के दूसरे डबल हेडर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुकाबले के साथ होगी। रविवार की दोपहर दोनों टीमें शेख जाएद स्टेडियम में भिड़ेंगी। 14 अंको के साथ CSK प्ले-ऑफ की दहलीज पर खड़ी है तो वहीं KKR ने भी शानदार वापसी की है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

CSK

प्ले-ऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी CSK

आठ में से छह मुकाबले जीत चुकी CSK प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने से बस एक जीत दूर है। दूसरे चरण में लगातार दो जीत हासिल कर चुकी CSK अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेगी। CSK की ओर से अब तक लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। प्लेइंग इलेवन में किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश नहीं है। संभावित एकादश: डु प्लेसिस, गायकवाड़, अली, रैना, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रावो, जडेजा, हेजलवुड, चाहर और ठाकुर।

KKR

महत्वपूर्ण दो अंक हासिल करना चाहेगी KKR

लगातार अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर टॉप-4 में पहुंचने वाली KKR ने दूसरे चरण में निडर क्रिकेट खेला है। टीम की कोशिश रहेगी कि वे एक बार फिर ऐसी ही क्रिकेट खेलें और महत्वपूर्ण दो अंक अर्जित करें। युवा वेंकटेश अय्यर ने अब तक खेले दोनों मैचों में प्रभावित किया है। CSK के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के ओवर्स काफी अहम होंगे। संभावित एकादश: गिल, अय्यर, नितीश, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), रसेल, कार्तिक (विकेटकीपर), नरेन, फर्ग्यूसन, चक्रवर्ती और कृष्णा।

आखिरी मुकाबला

ऐसी रही थी दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत

CSK से डुप्लेसी (60 गेंदे, 95* रन) और रुतुराज (42 गेंदे, 64 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 220/3 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। जवाब में पैट कमिंस (66*) और आंद्रे रसेल (54) की पारियों के बावजूद KKR लक्ष्य से 18 रन दूर रह गई थी। इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए। CSK से दीपक चाहर ने 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए थे।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: महेन्द्र सिंह धोनी। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावा और सुनील नरेन। गेंदबाज: दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती। CSK और KKR के बीच होने वाला यह मैच 26 सितंबर (रविवार) को शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर को 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।