BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया धोनी को भारतीय टीम का मेंटोर बनाने का कारण
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा को लगभग एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अब भी भारतीय फैंस एमएस धोनी की भारतीय कैंप में वापसी को लेकर खुशियां मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने धोनी को लाकर बेहद चौंकाने वाला निर्णय लिया था। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर क्यों धोनी को मेंटोर बनाया गया है और अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है।
2013 से नहीं जीत सके हैं कोई ICC खिताब- गांगुली
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक गांगुली ने कहा कि विश्व कप में टीम की मदद करने के लिए धोनी को लाया गया है। उन्होंने आगे कहा, "भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी धोनी का रिकॉर्ड अच्छा है। इसके पीछे काफी विचार हुआ था। हमने काफी सोचने के बाद उन्हें लाने का निर्णय लिया है। 2013 से हम कोई ICC खिताब नहीं जीत सके हैं।"
धोनी की कप्तानी में ही भारत ने जीता था आखिरी ICC खिताब
भारत ने अपना आखिरी ICC खिताब धोनी की कप्तानी में ही जीता था। उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर यह खिताब जीता था। 2002 के बाद से भारत ने तीन ICC खिताब जीते हैं और तीनों ही बार धोनी टीम के कप्तान थे। 2007 टी-20 विश्व कप के साथ इस सफर की शुरुआत हुई थी और फिर 2011 में भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्व कप भी जीता था।
संभवतः इस कारण की गई है धोनी की नियुक्ति
UAE की पिचें धीमी और स्पिनर्स की मददगार होती हैं और इसी को देखते हुए भारत ने अपनी टीम में पांच स्पिनर्स को जगह दी है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शास्त्री और कोहली के अंडर भारतीय टीम ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। धोनी को शुरु से ही स्पिनर्स का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह भारत को खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं।
17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से राउंड-1 के मैचों के साथ होगी। आठ टीमों के बीच 22 अक्टूबर तक मैच होंगे और इनमें से दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 के मैच 06 नवंबर और ग्रुप-2 के मैच 08 नवंबर तक खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 10 और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।