IPL 2021: इस सीजन के महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से UAE में शुरू होना है। लीग के स्थगित होने से पहले सभी टीमें कम से कम अपने सात मैच खेल चुकी है। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की होड़ में टीमों को एक बार फिर से नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। अब तक लीग में बने सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं धवन
धवन IPL 2021 में रनों के मामले में सबसे आगे हैं। DC के सलामी बल्लेबाज धवन ने आठ मैचों में 54.28 की उम्दा औसत से 380 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 92 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 43 चौके और आठ छक्के लगाए हैं। इस सीजन में फिलहाल धवन ने 134.27 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं।
हर्षल पटेल ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में सात मैचों में 15.11 की शानदार औसत से सर्वाधिक 17 विकेट लिए। कप्तान कोहली ने उनका इस्तेमाल डेथ ओवर्स में किया, जहां उन्होंने कामयाबी हासिल की। IPL 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हर्षल ने घातक गेंदबाजी की और 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे। RCB ने वो मैच दो विकेट से जीता था।
बल्लेबाजी के कुछ प्रमुख आंकड़े
पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा (16) छक्के जड़े हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो भी 15 छक्के लगाने में सफल रहे हैं। धवन ने सबसे अधिक चौके (43) लगाए हैं और उनके बाद उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ (37) हैं। राहुल और फाफ डुप्लेसी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक (4) लगाए हैं। वहीं जोस बटलर, संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने शतक बनाए हैं।
गेंदबाजी के कुछ प्रमुख आंकड़े
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस सीजन (76) में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी है। मोहम्मद सिराज (74), ट्रेंट बोल्ट (73), और आवेश (72) इस सूची में अन्य गेंदबाज हैं। फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर का इकॉनमी रेट सबसे अच्छा (4.00) रहा है। दिल्ली के कगिसो रबाडा ने IPL 2021 (148.73 किमी/घंटा) में सबसे तेज गति की गेंद की है। चेन्नई की लुंगी एनगिडी (0/62) ने एक मैच में सबसे ज्यादा रन दिए हैं।
अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली है शीर्ष पर
फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमशः नीचे की चार टीमें हैं।