DC बनाम SRH: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 33वें मैच में 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। DC के टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को ही अपना कप्तान बरकरार रखा है। पंत की अगुवाई में DC ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ केन विलियमसन की कप्तानी में SRH फिलहाल आखिरी पायदान पर है। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
हैदराबाद ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में SRH ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमें 19 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें SRH ने 11 मैच (जीत प्रतिशत- 57.89) जीते हैं। दूसरी ओर DC आठ मैचों (जीत प्रतिशत- 42.11) में ही जीत दर्ज कर सकी है। विशेष रूप से DC ने IPL 2019 के बाद से SRH के खिलाफ सात में से चार मैच जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
ऋषभ पंत ने SRH के खिलाफ 146.59 के स्ट्राइक रेट से 13 मैचों में 431 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उमेश यादव ने 3/26 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ 12 विकेट झटके हैं। विलियमसन ने DC के खिलाफ 134.95 की स्ट्राइक-रेट से 471 रन बनाए हैं। संदीप शर्मा ने DC के खिलाफ 18 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।
दोनों टीमों में हुए हैं बदलाव
DC ने अपने दल में ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड गेंदबाज बेन ड्वारशुइस और RCB से लीग में खेल चुके कुलवंत खेजरोलिया को अपने साथ दूसरे चरण के लिए शामिल किया है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के जॉनी बेयरस्टो ने IPL 2021 के शेष भाग से नाम वापस ले लिया था। आक्रामक सलामी बल्लेबाज की जगह वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को लिया गया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ऋषभ पंत ने 76 मैचों में 35.26 की औसत से 2,292 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में रविंद्र जडेजा (2,316) को पीछे छोड़ सकते हैं। पृथ्वी शॉ (1,134) रनों के मामले में इरफान पठान (1,139) और तिलकरत्ने दिलशान (1,153) से आगे निकल सकते हैं। डेविड वार्नर ने अब तक 5,447 रन बनाए हैं। वह अपने 5,500 रन पूरे कर सकते हैं। इस दौरान वह रोहित शर्मा (5,480) और सुरेश रैना (5,495) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।