Page Loader
DC बनाम CSK: रायडू ने लगाया अर्धशतक, दिल्ली को मिला 137 रनों का लक्ष्य
उथप्पा का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अश्विन

DC बनाम CSK: रायडू ने लगाया अर्धशतक, दिल्ली को मिला 137 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Oct 04, 2021
09:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 136/5 का स्कोर खड़ा किया है। CSK के लिए अंबाती रायडू (55*) ने सबसे अधिक रन बनाए। DC के लिए अक्षर पटेल (2/18) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। एमएस धोनी ने 27 गेंदों में 18 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। आइए जानते हैं कैसी रही CSK की पारी और अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में चेन्नई ने गंवाए दो विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK के लिए पावरप्ले अच्छा नहीं रहा और टीम ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे। पारी के तीसरे ओवर में ही फाफ डु प्लेसिस (10) पवेलियन लौट गए थे। पारी के पांचवें ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ (13) भी आउट हो गए। टीम ने पावरप्ले में 48 रन बनाए और दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाए।

अक्षर और अश्विन

अक्षर और अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी

DC के स्पिनर्स अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। पटेल ने चार ओवर में 18 तो वहीं अश्विन ने चार ओवर में 20 रन ही खर्च किए। पटेल ने इस बीच दो तो वहीं अश्विन ने एक विकेट हासिल किया। इस सीजन CSK के लिए पहला मैच खेल रहे रॉबिन उथप्पा ने 19 रन बनाए थे, लेकिन अश्विन की गेंद पर वह कैच आउट हुए।

धोनी और रायडू

रायडू और धोनी के बीच हुई 70 रनों की साझेदारी

नौवें ओवर में 62 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही CSK के लिए रायडू (55*) और एमएस धोनी (18) ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रायडू ने अपना 21वां IPL अर्धशतक लगाया। उन्होंने 43 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।

एमएस धोनी

धोनी ने खेली IPL में अपनी सबसे धीमी पारी

धोनी ने 18 रनों की अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। IPL में 25 या उससे अधिक गेंद खेलने के बाद यह धोनी की सबसे धीमी पारी हो गई है। इससे पहले उन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 31 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन आवेश खान ने दूसरी बार धोनी का विकेट लिया है। आवेश (22) इस सीजन दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।