DC बनाम MI: दिल्ली ने हासिल की छह विकेट से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को छह विकेट से हरा दिया है। यह इस सीजन DC की तीसरी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने रोहित शर्मा (44) की पारी की बदौलत 138/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में DC ने शिखर धवन (45) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह DC ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 67/2 का स्कोर बना चुकी MI अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, 17 रनों के भीतर पांच विकेट गंवाकर वे बैकफुट पर चले गए और केवल 138/9 का स्कोर बना सके। रोहित (44) ने सबसे अधिक रन बनाए और मिश्रा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
जवाब में DC के लिए धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) ने अच्छी पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
रोहित शर्मा
दिल्ली के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए एक छोर संभालने के अलावा तेजी से रन बनाना भी जारी रखा। उन्होंने 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
इस पारी के साथ ही वह दिल्ली के खिलाफ सबसे अधिक 38 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (37) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा तीन अन्य बल्लेबाजों ने भी दिल्ली के खिलाफ 30 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं।
अमित मिश्रा
शानदार गेंदबाजी करके मिश्रा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
अमित मिश्रा ने चार ओवर्स में 24 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें से रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के विकेट उन्होंने एक ही ओवर में लिए थे। यह पांचवां मौका है जब मिश्रा ने IPL की एक पारी में चार विकेट हासिल किए हैं। वह दूसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सातवीं बार रोहित को आउट करने वाले मिश्रा उन्हें सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
शिखर धवन
ओपनर के तौर पर 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने धवन
शिखर धवन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 41 गेंदों में 45 रनों की अच्छी पारी खेली। इस सीजन चार मैचों में 231 रन बनाकर धवन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस पारी के दौरान धवन IPL में ओपनर के तौर पर 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। धवन के बाद ओपनर के तौर पर डेविड वॉर्नर (4,692) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं।