DC बनाम CSK: दिल्ली ने जीता करीबी मुकाबला, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तीन विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने अंबाती रायडू (55*) की बदौलत 136/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए DC के लिए शिखर धवन (39) ने अच्छी पारी खेली और टीम ने मैच जीता। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह DC ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने नौवें ओवर तक 62 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। रायडू (55*) और धोनी (18) ने 70 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को 130 के पार पहुंचाया। DC के लिए अक्षर पटेल (2/18) सबसे सफल गेंदबाज रहे। बीच के ओवर्स में DC ने लगातार विकेट गंवाए और धवन (39) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। हालांकि, शिमरोन हेटमायर (28*) ने दिल्ली को जीत दिलाई।
टॉप-2 में ही फिनिश करेगी दिल्ली
13 मैचों में 20 अंकों के साथ दिल्ली ने पक्का कर लिया है कि वे टॉप-2 से बाहर नहीं होंगे। फिलहाल केवल CSK के पास ही 20 अंक तक पहुंचने का मौका है।
धीमी पारी खेलकर धोनी ने बनाए अनचाहे रिकॉर्ड्स
CSK के कप्तान एमएस धोनी ने 27 गेंदों में 18 रनों की अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। यह केवल दूसरा मौका है जब 25 से अधिक गेंदे खेलने के बाद धोनी एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके हैं। IPL में 25 या उससे अधिक गेंद खेलने के बाद यह धोनी की सबसे धीमी पारी हो गई है। इससे पहले उन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 31 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी।
संयुक्त रूप से सबसे अधिक सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय बने धवन
DC के ओपनर शिखर धवन ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली और इस सीजन में अपने 500 रन भी पूरे किए। धवन ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। वह विराट कोहली (5) के साथ लीग में संयुक्त रूप से सबसे अधिक सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कुल मिलाकर डेविड वॉर्नर (6) ने सबसे अधिक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं।
चेन्नई के खिलाफ लगातार दबदबा बना रही है दिल्ली
यह 10वां मौका है जब दिल्ली ने चेन्नई को हराया है। राजस्थान रॉयल्स (10) के साथ अब वे संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बाद चेन्नई को मात देने वाली टीम बन गए हैं। इस सीजन दिल्ली ने लीग चरण में दोनों बार चेन्नई को मात दी है। इससे पहले पिछले सीजन भी लीग चरण में चेन्नई को दोनों ही बार दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
जन्मदिन पर मुकाबला जीतने वाले दूसरे कप्तान बने पंत
अपने जन्मदिन पर IPL मुकाबला जीतने वाले ऋषभ पंत केवल दूसरे कप्तान बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2011 में अपने जन्मदिन पर कप्तान के रूप में IPL मुकाबला जीता था।