CSK बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 53वां मैच गुरुवार को दोपहर 03:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी CSK को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। दूसरी तरफ अगर ये मैच PBKS हार जाती है, तो वह आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
एक बदलाव के उतर सकती है चेन्नई
CSK फिलहाल जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। उन्हें अपने आखिरी मैच में DC के खिलाफ शिकस्त मिली है। CSK में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जो जिम्मेदारी से खेल रहे हैं, यही टीम की सफलता का मुख्य कारण भी है। चोटिल होकर बची हुई लीग से बाहर होने वाले सैम कर्रन की जगह ड्वेन ब्रावो को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: गायकवाड़, डु प्लेसिस, मोइन, रैना, रायुडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),जडेजा, ब्रावो, शार्दुल, आसिफ और हेजलवुड।
बिना बदलाव के उतर सकती है पंजाब
PBKS को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार मिली है। पूरे सीजन में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई है लेकिन मध्यक्रम ने निराश किया है। वहीं पिछले मैच में मोइसेस हेनरिक्स ने अच्छी गेंदबाजी की है और अगले मैच में भी खेल सकते हैं। PBKS बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक, मार्कराम, पूरन, सरफराज, शाहरुख, हरप्रीत, हेनरिक्स, शमी, बिश्नोई और अर्शदीप।
बचे हुए सीजन से बाहर हुए सैम कर्रन
सैम कर्रन पीठ की चोट (बैक इंजरी) के कारण IPL 2021 के बचे हुए सीजन से भी बाहर हुए हैं। उन्हें पिछले शनिवार को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद स्कैन से यह स्पष्ट हो गया कि वह बचे हुए IPL और टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इस समय UAE में मौजूद कर्रन जल्द ही स्वदेश लौटेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) . बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल और अम्बाती रायुडू। ऑलराउंडर्स: ड्वेन ब्रावो और मोइसेस हेनरिक्स। गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, के आसिफ और अर्शदीप सिंह। CSK और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 07 अक्टूबर (गुरुवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन को 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।