Page Loader
CSK बनाम KKR: पहले खेलते हुए कोलकाता ने बनाए 171 रन, त्रिपाठी ने खेली अहम पारी

CSK बनाम KKR: पहले खेलते हुए कोलकाता ने बनाए 171 रन, त्रिपाठी ने खेली अहम पारी

Sep 26, 2021
05:25 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद छह विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। KKR की टीम से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। दूसरे तरफ CSK से शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की और 20 रन देकर दो विकेट लिए। KKR की बल्लेबाजी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पॉवरप्ले में कोलकाता ने बनाए 50 रन

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी KKR की खराब शुरुआत रही और शुभमन गिल पहले ओवर में ही रन आउट हो गए। गिल ने पांच गेंदों में नौ रन बनाए। जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद भी KKR ने आक्रामकता से खेलना जारी रखा। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर भी कमाल नहीं कर सके और 18 रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती छह ओवरों के बाद KKR ने दो विकेट खोकर 50 रन बनाए।

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी ने खेली उम्दा पारी

पिछले मैच में नाबाद 74 रनों की पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी आज भी रंग में नजर आए। हालांकि, वह इस सीजन में लगातार अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए। त्रिपाठी ने 33 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रनों की आक्रामक पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे त्रिपाठी 13वें ओवर में आउट हुए। उन्हें रविंद्र जडेजा ने 89 के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट किया।

जानकारी

कार्तिक और राणा ने खेली अहम पारी

नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बटोरकर टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। उन्होंने 11 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वहीं नितीश राणा ने भी 37* रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी

ऐसी रही CSK की गेंदबाजी

रविंद्र जडेजा ने चार ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की। शार्दुल ठाकुर ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर धाकड़ आंद्रे रसेल और युवा वेंकटेश अय्यर के विकेट चटकाए। इस सीजन में CSK से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दीपक चाहर आज के मुकाबले में (0/32) कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। सैम कर्रन ने बिना विकेट लिए 56 रन लुटाए। हेजलवुड (2/40) ने दो विकेट लिए।