
IPL 2021, CSK बनाम DC: जानें दूसरे मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा।
पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली CSK अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। दूसरी तरफ गत उपविजेता DC भी पहले मैच को जीतकर विजयी शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
जानें शनिवार को होने वाले मुकाबले का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
संभावित एकादश
ऐसे नजर आ सकती है CSK की टीम
इस बार टीम में शामिल किए गए अनुभवी रॉबिन उथप्पा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, सैम कर्रन और ड्वेन ब्रावो चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। पिछला सीजन मिस करने वाले रैना की टीम में वापसी हुई है। वहीं दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे।
संभावित एकादश: उथप्पा, रायुडू, डुप्लेसी, रैना, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अली, जडेजा, कर्रन, ब्रावो, शार्दुल और चाहर।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है DC की टीम
पारी की शुरुआत युवा पृथ्वी शॉ और अनुभवी शिखर धवन की जोड़ी करते हुए दिख सकती है। वहीं टीम में स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर और क्रिस वोक्स के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। वहीं RCB से DC में शामिल हुए उमेश यादव मुख्य तेज गेंदबाज होंगे।
संभावित एकादश: पृथ्वी, धवन, स्मिथ, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), स्टोइनिस, हेटमायर, ललित, वोक्स, अश्विन, मिश्रा और उमेश।
अपडेट
दोनों टीमों का अपडेट
तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया और कगिसो रबाडा नेशनल ड्यूटी से लौटे हैं और क्वारंटीन हैं, ऐसे में पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
वहीं हाल ही में कोरोना संक्रमित होने वाले अक्षर पटेल भी पहला मैच मिस कर सकते हैं। CSK की ओर से चोट के कारण लम्बे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाले रविंद्र जडेजा खेलते हुए दिखेंगे।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसी, शिखर धवन (कप्तान), सुरेश रैना और पृथ्वी शॉ (उप-कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और क्रिस वोक्स।
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव।
CSK और DC के बीच होने वाला मैच 10 अप्रैल (शनिवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।