
CSK बनाम RCB: बैंगलोर को मिला 192 रनों का लक्ष्य, जडेजा की धुंआधार बल्लेबाजी
क्या है खबर?
वानखेड़े में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 175/5 का स्कोर बनाया है।
CSK के लिए रविंद्र जडेजा (62*) ने सबसे अधिक रन बनाए। RCB के लिए हर्षल पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही CSK की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
CSK ने की सधी हुई शुरुआत
पिछले मुकाबले में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसी ने इस मुकाबले में भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर्स में 74 रनों की साझेदारी की। रुतुराज ने 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। डू प्लेसी ने 41 गेंदों में 50 रन बनाए। रुतुराज ने चार चौके और एक छक्का तो वहीं प्लेसी ने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने बीच के ओवर्स में बिगाड़ी CSK की लय
तीन नंबर पर खेलने आए सुरेश रैना ने शुरु से ही बड़े शॉट लगाने शुरु कर दिए थे, लेकिन 18 गेंदों में 24 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। रैना ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए।
पारी के 14वें और अपने दूसरे ओवर में हर्षल ने लगातार गेंदों पर सेट हो चुके रैना और डू प्लेसी का विकेट लेकर CSK के लय को बिगाड़ने का काम किया।
जानकारी
200 छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने रैना
तीन छक्के लगाने वाले रैना (202) ने लीग में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और कुल सातवें बल्लेबाज बने हैं। क्रिस गेल (354) ने लीग में सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।
रविंद्र जडेजा
धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को प्रमोट करते हुए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। आखिरी ओवर शुरु होने से पहले तक जडेजा 21 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे थे।
हालांकि, अंतिम ओवर में उन्होंने 37 रन बना डाले और उनकी पारी 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की रही। जडेजा ने अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाए और ऐसा करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने।