LOADING...
CSK बनाम DC: रैना के अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने बनाया बड़ा स्कोर

CSK बनाम DC: रैना के अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने बनाया बड़ा स्कोर

Apr 10, 2021
09:17 pm

क्या है खबर?

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2021 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 188/7 का स्कोर बनाया है। CSK की ओर से सुरेश रैना ने अर्धशतकीय पारी (54 रन) खेली। उनके अलावा सैम कर्रन (15 गेंद, 34 रन) ने अहम योगदान दिया। दूसरी तरफ DC की ओर से आवेश खान और क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए। CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

दिल्ली ने पॉवरप्ले में कसा शिकंजा

पहले खेलते हुए CSK की खराब शुरुआत रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 7 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस बीच फाफ डुप्लेसी बिना खाता खोले आवेश खान का शिकार बने जबकि रुतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए। शुरुआती छह ओवरों के बाद CSK ने दो विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए। DC के गेंदबाजों से पॉवरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली।

साझेदारी

रैना और मोईन ने की अर्धशतकीय साझेदारी

मुश्किल परिस्थितियों में घिरी CSK को सुरेश रैना और मोईन अली ने कुछ हद तक संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस बीच ​मोईन ने अश्विन के ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर रन गति बढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि, अश्विन ने अपनी तीसरी गेंद पर मोईन का विकेट ले लिया। पारी के नौवें ओवर में मोईन 24 गेंदों में 36 रन बनाकर 60 के टीम स्कोर पर आउट हुए।

Advertisement

अर्धशतकीय पारी

रैना ने लगाया अर्धशतक

​पिछला सीजन नहीं खेल पाने वाले सुरेश रैना रंग में नजर आए। उन्होंने 32 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक बनाया। इस बीच उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मोईन अली के साथ 53 रनों की साझेदारी की। इसके बाद चौथे विकेट के लिए रैना ने अम्बाती रायुडू (23) के साथ 63 रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रैना 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर 137 के स्कोर पर रन आउट हुए।

Advertisement

गेंदबाजी

DC के गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन

DC की ओर से क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट लिए। आवेश खान ने 23 रन देकर कप्तान धोनी और डुप्लेसी के रूप में दो विकेट लिए। वहीं पॉवरप्ले में अपनी गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले अश्विन सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 47 रन देकर एक विकेट लिया। अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा तीन ओवरों में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं टॉम कर्रन ने 40 रन देकर 1 विकेट लिया।

Advertisement