
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदे आठ खिलाड़ी, अब ऐसी है पूरी टीम
क्या है खबर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी में कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमिसन प्रमुख रहे।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैमिसन को RCB ने 15 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में खरीदा।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैक्सवेल को RCB ने 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।
रिलीज
नीलामी से पहले RCB ने ये खिलाड़ी किए थे रिलीज
RCB द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची में आरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, इसुरु उडाना, डेल स्टेन, शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान और पार्थिव पटेल हैं।
बता दें कि तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने IPL 2021 नहीं खेलने का फैसला किया था, जबकि पार्थिव पटेल ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया है।
ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी के रिलीज किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे।
रिटेन
नीलामी से पहले RCB ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
RCB ने कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और युजवेंद्र चहल के रूप में बड़े चेहरों को बरकरार रखा है।
वहीं टीम ने देवदत्त पड्डीकल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, पवनदीप देशपांडे और शहबाज अहमद जैसे युवा भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
पिछले सीजन में चहल और देवदत्त के अहम प्रदर्शन के कारण RCB प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ था।
इनके अलावा एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और जोश फिलिपे रिटेन होने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।
जानकारी
नीलामी में RCB ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
खिलाड़ियों की सूची: ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपये), सचिन बेबी (20 लाख रुपये), रजत पाटीदार (20 लाख रुपये), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख रुपये), काइल जैमीसन (15 करोड़ रुपये), डैनियल क्रिश्चियन (4.8 करोड़ रुपये), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख रुपये) और केएस भरत (20 लाख रुपये).
स्क्वाड
नीलामी के बाद ऐसा है RCB का पूरा स्क्वाड
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा, काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सचिन बेबी मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स और हर्षल पटेल।
IPL 2020
पिछले सीजन में ऐसा रहा था RCB का प्रदर्शन
UAE में खेले गए पिछले IPL सीजन में RCB ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी और एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से हारकर बाहर हो गई थी।
आपको बता दें साल 2016 के बाद RCB प्ले-ऑफ में पहुंचने में सफल रही थी।
पिछले सीजन में युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने टीम की ओर से सर्वाधिक 473 रन बनाए दूसरी तरफ स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 21 विकेट लिए थे।