PBKS बनाम RR: पंजाब को मिला जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 185 रनों का स्कोर खड़ा किया है। RR के लिए यशस्वी जायसवाल (49) ने सबसे अधिक रन बनाए।
अर्शदीप सिंह ने PBKS के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही RR की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले
पावरप्ले में RR ने बनाए 57 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR ने पावरप्ले में दमदार शुरुआत की और पहले छह ओवर्स में 57 रन जोड़े। RR के लिए डेब्यू कर रहे एविन लेविस ने 21 गेंदों में 36 रनों की धुंआधार पारी खेली।
लेविस ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। लेविस ने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर्स में 54 रनों की साझेदारी की।
लिविंगस्टोन और जायसवाल
लिविंगस्टोन और जायसवाल के बीच हुई तेजी से 48 रनों की साझेदारी
लेविस का विकेट गिरने के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन भी केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने आक्रामक पारी खेली। लिविंगस्टोन ने दो चौकों और एक छक्के के बदौलत 17 गेंदों में 25 रन बनाए।
लिविंगस्टोन और जायसवाल के बीच तीसरे विकेट के लिए केवल 28 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने लिविंगस्टोन का विकेट लिया।
महिपाल लोमरोर
लोमरोर ने की आतिशी बल्लेबाजी
12वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्रीज पर आए महिपाल लोमरोर ने बिना देरी किए लय प्राप्त कर लिया था। उन्होंने आदिल रशीद को लगातार दो छक्के लगाने के बाद दीपक हूडा को भी लगातार दो छक्के लगाए। उन्होंने हूडा के ओवर में कुल 24 रन बटोरे थे।
लोमरोर ने मात्र 16 गेंदों में 43 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनकी पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे।
वापसी
अंतिम ओवर्स में पंजाब ने की बेहतरीन वापसी
मोहम्मद शमी और अर्शदीप द्वारा फेंके गए अंतिम चार ओवर्स में RR केवल 21 रन ही बना सकी। इन चार ओवरों में शमी और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
16वें ओवर की समाप्ति तक RR का स्कोर 164/4 था और वे 200 से अधिक रन बनाने के मूड में दिख रहे थे, लेकिन शमी और अर्शदीप की डेथ ओवर्स की गेंदबाजी ने उनका सपना पूरा नहीं होने दिया।