PBKS बनाम RR: टॉस जीतकर पंजाब ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। केएल राहुल की अगुवाई में PBKS ने आठ में से पांच गंवाए हैं और फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। RR सात में से तीन मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ऐडन मार्करम, दीपक हूडा, आदिल रशीद, ईशान पोरेल, फैबिएन ऐलन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हरप्रीत ब्रार। राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी।
लगभग बराबरी पर रही है दोनों टीमें
अब तक के इतिहास में RR और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए हैं। इनमें से 12 मैचों में RR ने और 10 मैचों में PBKS ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन में से दो मुकाबले RR ने जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
केएल राहुल ने RR के खिलाफ 10 मैचों में 491 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 91 के बेस्ट स्कोर समेत पांच अर्धशतक शामिल हैं। संजू सैमसन ने PBKS के खिलाफ 17 मैचों में 631 रन बनाए हैं। सैमसन ने इस दौरान दो अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं। मौजूदा गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने RR के खिलाफ आठ मैचों में नौ विकेट लिए हैं। RR के लिए जयदेव उनादकट ने 11 मैचों में सबसे अधिक छह विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पंजाब के कप्तान केएल राहुल को अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए केवल 22 रनों की जरुरत है। यदि वह इस मुकाबले में ऐसा कर ले जाते हैं तो दूसरे सबसे तेज 3,000 IPL रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनेंगे। 2,861 रन बना चुके सैमसन के पास रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,880) से आगे निकलने का मौका होगा। श्रेयस गोपाल (48) अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं।