
खत्म हुआ संस्पेंस, जानें IPL 2020 का शेड्यूल, चेन्नई-मुंबई के बीच होगा ओपनिंग मैच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लीग मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार इस लीग के कार्यक्रम में कई बदलाव हुए हैं।
IPL 2020 का पहला मैच 29 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि अभी इस लीग के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
IPL 2020
सिर्फ रविवार को होंगे एक दिन में दो मैच
फ्रेंचाइज़ी और ब्रॉडकास्टर द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, IPL 2020 में शनिवार को एक दिन में दो मैच नहीं खेले जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बार इस लीग में सिर्फ रविवार को ही एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे।
शनिवार को दो मैच न होने की वजह से लीग मैचों को शेड्यूल एक सप्ताह बढ़ा दिया गया है। अब लीग मैचों का समय 50 दिन का होगा, जबकि इससे पहले यह 44 दिन का हुआ करता था।
लीग मैच
17 मई तक खेले जाएंगे लीग मैच
IPL 2020 के लीग मैच 29 मार्च से 17 मई के बीच खेले जाएंगे। इस बार भी इस लीग के रात के सभी मैच रात 08:00 बजे से ही खेले जाएंगे। जबकि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रात के मैच शाम 07:30 बजे से खेले जाएंगे।
वहीं, रविवार को दोपहर में शुरु होने वाले मैच 04:00 बजे से खेले जाएंगे। बताया जा रहा है कि IPL 2020 का फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा।
घरेलू मैच
गुवाहाटी और जयपुर में अपने घरेलू मैच खेल सकती है राजस्थान रॉयल्स
गौरतलब है कि IPL 2020 में लीग स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा।
सभी टीमों ने अपने घरेलू मैदान वहीं रखे हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने अपने घरेलू मैचों के लिए दो मैदान का प्रस्ताव दिया है जिसमें गुवाहाटी और जयपुर शामिल हैं।
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला राजस्थान हाईकोर्ट को करना है।
जानकारी
दूसरे मैदान पर तीन घरेलू मैच खेल सकती है हर टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL के नियमों के मुताबिक, हर फ्रेंचाइज़ी अपने घरेलू मैदान के मैचों में से तीन मैच दूसरे मैदान पर खेल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से इजाज़त लेनी पड़ती है।
नीलामी
IPL 2020 की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई थी पैसों की बारिश
बता दें कि IPL 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सबसे महंगे बिक थे। कमिंस को ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। साथ ही वेस्टइंडीज़ के शेल्डन कॉटरेल 8.50 करोड़ रुपये में बिके थे।