IPL 2020: CSK बनाम RR मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
अबू धाबी से शुरू हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सफर दुबई होते हुए अब शारजाह पहुंच गया है, जहां आज राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली धोनी की टीम के लिए यह सीजन का दूसरा मुकाबला है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स सीजन के पहले मैच में दमदार जीत से अपने सफर का आगाज करना चाहेगी। आइये, मैच प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
मैदान, समय, टीवी लिस्टिंग, पिच रिपोर्ट और कंडीशंस
IPL 2020 के चौथे मैच का आयोजन 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यहां विकेट आमतौर पर फ्लैट और ड्राय रहता है, जो बल्लेबाजों को मदद पहुंचा सकता है। हालांकि, विकेट पर क्रैक और नमी वाला वातावरण स्पिन गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। अगर आप यह मैच देखना चाहते हैं तो स्टार इंडिया नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण होगा और इसे हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।
बटलर और स्टोक्स नहीं होंगे टीम में शामिल
राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के बिना ही उतरेगी। बटलर फिलहाल दुबई में अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन है। वहीं बेन स्टोक्स भी इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज के बीच से हटना पड़ा था। इसके बावजूद राजस्थान के पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो उन्हें मैच जीता सकते हैं। संभावित एकादश- उथप्पा (विकेट-कीपर), यशस्वी, सैमसन, स्मिथ (कप्तान), मिलर, टॉम कुर्रन, गोपाल, आर्चर, मारकंडे, उनादकत और आरोन।
घुटने की चोट के कारण बाहर रहेंगे ब्रावो
टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के हौसले बुलंद हैं। मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया था कि स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो घुटने की चोट के कारण अगले मुकाबले से बाहर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह सैम कुर्रन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश- विजय, वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, अंबति रायडु, जाधव, धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), जडेजा, सैम कुर्रन, चाहर, चावला और एनगिडी।
हेड टू हेड मुकाबलों में कैसा रहा है टीमों का प्रदर्शन?
अगर दोनों टीम के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा रॉयल्स के मुकाबले भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 मैचों में चेन्नई ने 14 जीते हैं और सात में बाजी राजस्थान के हाथ लगी है।
मैच में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (4,432) क्रिस गेल का (4,484) रनों का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में छठे स्थान पर पहुंच सकते हैं। वहीं अगर धोनी तीन चौके लगा देते हैं तो IPL में उनके 300 चौके हो जाएंगे। इसी तरह राजस्थान के रॉबिन उथप्पा (4,411) रनों के मामले में इन दोनों से आगे निकल सकते हैं। गेंदबाजों में पीयूष चावला (1,120) के साथ डॉट-बॉल्स के मामले में भुवनेश्वर कुमार (1,135) को पछाड़ सकते हैं।
ये है हमारी ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर- एमएस धोनी, संजू सैमसन (VC)। बल्लेबाज- रायडु (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, स्टीव स्मिथ, यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, सैम कुर्रन। गेंदबाज- दीपक चाहर, श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर।