IPL 2020: इस सीजन टूट सकते हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हैं, और इसको लेकर उत्सुकता शुरु हो चुकी है।
सभी फ्रेंचाइजियां IPL के 13वें सीजन को लेकर अपनी रणनीतियां तैयार करने में लगी हैं।
हर सीजन की तरह इस सीजन भी हमें क्रिकेट का बेहतरीन पैकेज देखने को मिल सकता है और कई रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इस सीजन टूट सकते हैं।
#1
टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली के नाम टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।
कोहली ने 177 मैचों की 169 पारियों में पांच शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 5,412 रन बनाए हैं।
दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने 193 मैचों की 189 पारियों में एक शतक और 38 अर्धशतकों की बदौलत 5,368 रन बनाए हैं।
रैना और कोहली में इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की होड़ रहेगी।
#2
क्या टूटेगा वॉर्नर का सबसे ज़्यादा अर्धशतकों का रिकॉर्ड?
सनराइजर्स हैजराबाद के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम IPL में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है।
वॉर्नर ने 126 मैचों में 44 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वॉर्नर अब तक चार शतक भी लगा चुके हैं।
सुरेश रैना (38), शिखर धवन (37) और विराट कोहली (36) इस लिस्ट में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
यदि वॉर्नर सफल नहीं रहे तो इन बल्लेबाजों के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका होगा।
#3
टूट सकता है गेल का सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के नाम IPL में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
गेल ने 125 मैचों में छह शतक लगाए हैं। इसके अलावा गेल ने 28 अर्धशतक भी जड़े हैं।
विराट कोहली ने IPL में पांच शतक लगाए हैं और वह गेल के काफी करीब हैं।
2016 में कोहली ने एक ही सीजन में चार शतक लगाए थे और वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं
#4
मलिंगा का सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।
मलिंगा के नाम IPL में 122 मैचों में 170 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए इस बार उन्हें ज़्यादा मैच मिलने की संभावनाएं कम हैं।
भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं और अच्छा प्रदर्शन करके वह IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
#5
टूट सकता है धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
इस साल टूटने वाला जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है उसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी खतरे में हैं।
इस साल भी चेन्नई के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार धोनी ने अब तक IPL में सबसे ज़्यादा 133 शिकार किए हैं।
हालांकि, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (131) धोनी से ज़्यादा पीछे नहीं हैं और वह इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं।