IPL 2020: दुबई में खेला जाएगा इस सीजन का फाइनल, शारजाह में होगा विमेंस टी-20 चैलेंज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का 13वां सीजन अंतिम चरणों में पहुंच रहा है। अब तक सीजन के 45 मैच खेले जा चुके हैं और 05 नवंबर से प्ले-ऑफ खेला जाना है। लीग स्टेज का शेड्यूल जारी होने के समय प्ले-ऑफ के मैदान फाइनल नहीं किए गए थे। हालांकि, बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्ले-ऑफ के मैदानों की घोषणा कर दी और फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
अबू धाबी और दुबई में होंगे प्ले-ऑफ मुकाबले
13वें सीजन के लीग स्टेज का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 03 नवंबर को शारजाह के मैदान में खेला जाएगा। इसके बाद 05 नवंबर को दुबई में क्वालीफायर-1 और 06 नवंबर को अबु धाबी में एलिमिनिटेर खेला जाएगा। 08 नवंबर को अबु धाबी में ही दूसरा क्वालीफायर भी खेला जाएगा। इसके बाद 10 नवंबर को दुबई में 13वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा।
यह होता है क्वालीफायर और एलिमिनेटर का मतलब
IPL में ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचती हैं। टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर होता है जिसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचती है। तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलती है और इसमें हार झेलने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। एलिमिनेटर जीतने और पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में भिड़ती हैं और इसे जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलता है।
दुबई को मिले हैं सबसे अधिक ग्रुप स्टेज मुकाबले
लीग स्टेज में दुबई को सबसे अधिक 24 तो वहीं अबु धाबी को 18 मुकाबले होस्ट करने का मौका मिला है। शारजाह को इस सीजन 12 मैच होस्ट करने के लिए मिले हैं।
शारजाह में खेला जाएगा विमेंस टी-20 चैलेंज
विमेंस टी-20 चैलेंज का तीसरा संस्करण 04 से 09 नवंबर के बीच खेला जाना है और इसका आयोजन शारजाह में होगा। 04, 05 और 07 नवंबर को तीनों टीमें 1-1 मुकाबला खेलेंगी और टॉप-2 टीमें 09 नवंबर को फाइनल खेलेंगी। 07 नवंबर का मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से शुरु होगा क्योंकि इसी दिन IPL का पहला क्वालीफायर खेला जाना है। अन्य सभी मैच रात 07:30 बजे से शुरु होंगे।
पिछले सीजन चैंपियन थी सुपरनोवाज
पिछले सीजन सुपरनोवाज, ट्रॉयलब्लेजर्स और वेलोसिटी नामक टीमों ने विमेंस टी-20 चैलेंज में हिस्सा लिया था और सुपरनोवाज चैंपियन रही थी। इस साल हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और और मिताली राज को इन टीमों की कमान सौंपी गई है। लीग में इन सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति समेत तमाम भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगी। डेनिल वॉएट, चमारी अटापट्टू और सोफी एक्लेस्टोन जैसी विदेशी खिलाड़ी भी लीग में दिखेंगी।