BCCI का बड़ा फैसला; IPL 2020 में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें क्या है कारण
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न का आगाज़ अगले साल अप्रैल की शुरुआत में होने की संभावना है।
इस लीग के आगाज़ से पहले हर साल बड़ी धूम-धाम से इसकी ओपनिंग सेरेमनी होती थी, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स भी परफॉर्म करते थे।
हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला किया है कि IPL 2020 में ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी।
आइये विस्तार से जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
कारण
इस कारण IPL 2020 में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI अगले साल होने वाले IPL के 13वें सीज़न में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं करेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल नेओपनिंग सेरेमनी को पैसे की बर्बादी बताया है। बताया जा रहा है कि BCCI अब ओपनिंग सेरेमनी के कार्यक्रम को पूरी तरह से समाप्त करने की योजना बना रहा है।
इसके साथ ही BCCI ने मंगलवार को हुई बैठक में और भी कई बड़े फैसले लिए, जिसमें नो-बॉल के लिए विशेष अंपायर भी शामिल है।
फैसला
ओपनिंग सेरेमनी पैसे की बर्बादी है- BCCI
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा, "फैन्स की रुचि ओपनिंग सेरमनी में नहीं होती है। इसके साथ ही बोर्ड को ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले स्टार्स को मोटी रकम भी देनी पड़ती है।"
उन्होंने आगे कहा, "ओपनिंग सेरेमनी पैसे की बर्बादी है जबकि फैन्स को इसमें रत्ती भर भी रुचि नहीं होती है। इस कारण यह फैसला लिया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न में ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम नहीं कराया जाएगा।"
पुराना मामला
पिछले साल भी नहीं हुई थी ओपनिंग सेरेमनी
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब BCCI ने ओपनिंग सेरेमनी न कराने का फैसला किया है। इससे पहले IPL के फिछले सीज़न में भी ओपनिंग सेरेमनी रद्द कर दी गई थी।
हालांकि, पिछले साल ओपनिंग सेरेमनी के रद्द होने का कारण फरवरी में हुआ पुलवामा हमला था।
BCCI ने फैसला किया था कि ओपनिंग सेरेमनी में खर्च होने वाली धनराशि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी।
कार्यक्रम
पहले धूम-धाम से होती थी IPL की ओपनिंग सेरेमनी
गौरतलब है कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL की ओपनिंग सेरेमनी पहले बहुत धूम-धाम से होती थी। इस लीग के पहले सीज़न से लेकर 11वें सीज़न तक हर साल यह कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से होता था।
IPL की ओपनिंग सेरेमनी समारोह में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती थी। IPL के ओपनिंग सेरेमनी समारोह में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस और सिंगर परफॉर्म भी करते थे।
हालांकि, हमारा मानना है कि BCCI का यह फैसला सही है।
जानकारी
बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
IPL चेयरमैन बृजेश पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जो IPL को और भी रोमांचक बना देंगे। आप यहां पर क्लिक करके इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।