LOADING...
IPL 2020: दिसंबर में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, जानिए नीलामी में कितना खर्च करेंगी फ्रेंचाइज़ी

IPL 2020: दिसंबर में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, जानिए नीलामी में कितना खर्च करेंगी फ्रेंचाइज़ी

Sep 26, 2019
06:58 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस लीग के 13वां सीज़न का आगाज़ अगले साल अप्रैल की शुरुआत में होगा। ऐसे में खबर आ रही है कि अधिकारियों ने तय किया है कि इस बार खिलाड़ियों की नीलामी जल्द कराई जाएगी। भले ही इस लीग के शुरु होने में लगभग सात महीने का वक्त रह गया है, लेकिन फ्रेंचाइज़ी इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

नीलामी

दिसंबर में होगी IPL 2020 की नीलामी- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिसंबर में एक छोटे स्तर की नीलामी का आयोजन ​किया जा सकता है, जिसमें खिलाड़ियों के सैलरी कैप में 3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसका मतलब है कि सभी टीमों के फ्रेंचाइज़ी अब नीलामी में 86 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकेंगे। इस बीच IPL टीमों के बीच खिलाड़ियों के ट्रांसफर को लेकर बातचीत जारी है। खबरें हैं कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स अगले सीजन में आर अश्विन को अपनी टीम में लेना चाह रही है।

सपोर्टिंग स्टाफ

RCB ने अगले सीज़न के लिए सपोर्टिंग स्टाफ में किया है बदलाव

गौरतलब है कि RCB ने अगले सीज़न के लिए सपोर्टिंग स्टाफ में बदलाव किया है। पिछले सीज़न में RCB का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वो अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी। इसी को देखते हुए अगले सीज़न के लिए फ्रेंचाइज़ी ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को क्रिकेट ऑपरेशंस का डायरेक्टर नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी साइमन कैटिच IPL 2020 में RCB के नए मुख्य कोच होंगे।

Advertisement

IPL 2019 की नीलामी

पिछली नीलामी में फ्रेंचाइज़ियों ने खर्च किए थे 106.80 करोड़ रुपये

बता दें कि IPL के पिछले सीज़न में काफी एक्‍शन देखने को मिला था। पिछली नीलामी में सभी टीमों ने 106.80 करोड़ रुपये 60 खिलाड़ियों पर खर्च किए थे। IPL के पिछले सीज़न की नीलामी जयपुर में आयोजित हुई थी, लेकिन इस सीज़न की नीलामी का वेन्यू अभी डिसाइड नहीं हुआ है। IPL के पिछले सीज़न का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने जीता था।

Advertisement

IPL 2019 नीलामी

IPL 2019 की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई थी पैसों की बारिश

IPL 2019 की नीलामी में भारत के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट और मिस्ट्री स्पिनर वरून चक्रवर्ती सबसे महंगे बिके थे। उनादकट को राजस्थान ने 8.4 करोड़ रुपये और वरून को पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को 7.2 करोड़ रुपये और RCB ने भारत के शिवम दुबे को 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। सैम कर्रन नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी थे।

Advertisement