Page Loader
IPL 2019: 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा फाइनल, जानें नॉकआउट मैचों की तारीख

IPL 2019: 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा फाइनल, जानें नॉकआउट मैचों की तारीख

लेखन Neeraj Pandey
Apr 22, 2019
08:30 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 के फाइनल मुकाबले के लिए ग्राउंड को लेकर चल रही सारी अटकलें साफ हो गई हैं। चेन्नई में खेला जाने वाला इस सीजन का फाइनल मुकाबला अब हैदराबाद में 12 मई को खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एम ए चिदंबरम स्टेडियम के बंद पड़े तीन स्टैंड्स को खोलने की अनुमति नहीं मिल पाई थी और इसी कारण BCCI ने फाइनल मुकाबले को शिफ्ट करने का निर्णय लिया। जानें, प्ले-ऑफ का पूरा शेड्यूल।

क्वालीफायर

चेन्नई और विजाग में खेले जाएंगे क्वालीफायर और एलिमिनेटर

एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना था, लेकिन अब इन मुकाबलों के लिए भी मैदान बदल दिए गए हैं। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला क्वालीफायर चेन्नई में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला विशाखापट्टनम के विजाग में खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर 7 मई, एलिमिनेटर 8 मई और दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा।

बयान

बंद पड़े स्टैंड्स की वजह से बदलना पड़ा मैदान- CoA चीफ

कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (COA) के चीफ विनोद राय ने सोमवार को PTI से बात करते हुए कहा कि हमें मैचों को चेन्नई से इसलिए शिफ्ट करना पड़ा क्योंकि TNCA ने बंद पड़े तीनों स्टैंड्स को खोलने से मना कर दिया। राय ने आगे कहा, "नॉकआउट मैचों के गेट सेल करना BCCI का विशेषाधिकार है तो यह निर्णय उन्हें लेना था। हम दो नॉकआउट मैच विजाग में आयोजित करा रहे हैं।"

IPL 12

टॉप पर चल रही है चेन्नई

डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। चेन्नई ने 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और उनका प्ले-ऑफ में जाना लगभग पक्का है। अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली और मुंबई भी प्ले-ऑफ में पहुंच सकती हैं। चौथी टीम के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स में जंग चल रही है। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सीजन लगभग खत्म हो चुका है।