IPL 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स ने बदला नाम, अब 'दिल्ली कैपिटल्स' के नाम से खेलेगी अगला सीज़न
पिछले कुछ सीज़न से IPL में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरी रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अब अपना नाम बदल दिया है। IPL के अगले सीज़न (IPL 2019) में दिल्ली की टीम 'दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)' के नाम से जानी जाएगी। दिल्ली डेयरडेविल्स के फ्रेंचाइज़ी ने मंगलवार शाम को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के नए नाम की घोषणा की। दिल्ली कैपिटल्स नाम का आइडिया UBA (बास्केटबॉल) लीग से लिया गया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने ट्वीट कर दी जानकारी
नए साझेदार के जुड़ने पर बदला गया नाम
सूत्रों के अनुसार दिल्ली डेयरडेविल्स के नए साझेदार JSW स्पोर्ट्स, फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के बाद से ही कुछ बदलाव करना चाह रहे थे। पिछले सीज़न में आखिरी पायदान पर रहने के बाद से ही टीम प्रबंधन नाम बदलने पर विचार कर रहा था।
IPL के पिछले सीज़न में दिल्ली ने किया था शर्मनाक प्रदर्शन
IPL के पिछले सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था, और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। IPL 2018 में दिल्ली ने कुल 14 मैच खेले थे, जिसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली थी और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के इसी प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन ने IPL के अगले सीज़न की नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज़ भी कर दिया है।
धवन के आने से मज़बूत हुई है दिल्ली
IPL के पिछले सीज़न में दिल्ली के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन ने तीन खिलाड़ियों के बदले धवन को टीम में शामिल किया था। पिछले सीज़न की शुरुआत में टीम की कमान गंभीर को सौंपी गई थी, जिनके पास कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने का अनुभव था। हालांकि गंभीर की कप्तानी में दिल्ली की टीम लगातर हार झेल रही थी। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और टीम की कमान श्रेयस अय्यर को दे दी गई थी।
इस खबर को शेयर करें