
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को पड़ा दिल का दौरा, फिलहाल खतरे से बाहर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को बीते सोमवार को लाहौर में दिल का दौरा पड़ा। एंजियोप्लास्टी के बाद इंजमाम की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
इंजमाम के एजेंट ने जानकारी दी है कि उन्हें बीते तीन दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी और पहले की कुछ टेस्ट में वह स्वस्थ पाए गए थे। हालांकि, बीते सोमवार को दिल के दौरे की पुष्टि हुई।
संन्यास
इंजमाम ने 2007 में लिया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
इंजमाम ने 2007 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह कभी भी पाकिस्तानी क्रिकेट से दूर नहीं रहे। संन्यास के बाद उन्हें पाकिस्तानी टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया था।
इसके बाद 2016 से 2019 तक वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रहे थे। पिछले दो सालों से वह पाकिस्तानी टीम से दूर हैं और फिलहाल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं।
रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इंजमाम
1991 में डेब्यू करने और 1992 विश्व कप में पाकिस्तान को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले इंजमाम पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 378 वनडे मैचों में 39.53 की औसत के साथ 11,739 रन बनाए हैं।
वनडे में इंजमाम ने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 137 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह पाकिस्तान के लिए 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
टेस्ट
टेस्ट में भी शानदार रहा इंजमाम का प्रदर्शन
1992 से 2007 के बीच खेले 120 टेस्ट मैचों में इंजमाम ने 49.33 की शानदार औसत के साथ 8,830 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, एक दोहरा और एक तिहरा शतक तथा 46 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वह पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत 329 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाए हैं।
आंकड़े
कप्तानी में ऐसा रहा इंजमाम का प्रदर्शन
इंजमाम की कप्तानी में पाकिस्तान में 31 में से 11 टेस्ट जीते और 11 ही गंवाए हैं। इसके अलावा नौ मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वनडे क्रिकेट में इंजमाम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 87 में से 51 मैच जीते हैं।
वनडे में इंजमाम ने कप्तान के तौर पर 33 मुकाबले गंवाए हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी करने वाले इंजमाम ने जीत हासिल की थी।