फैब-4: सर्वाधिक 200+ रन की साझेदारियों में शामिल हैं स्टीव स्मिथ, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने चौथे विकेट के लिए 250 से रन जोड़े। दूसरे दिन का खेल शुरू होती ही स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का 31वां शतक है। इसके साथ ही स्मिथ फैब-4 में सबसे ज्यादा 200+ रन की साझेदारियों में शामिल होने वाले खिलाड़ी बने हैं।
विराट कोहली हैं दूसरे नंबर पर
स्मिथ 12 बार 200+ रन की साझेदारियों में शामिल रहे हैं। विराट कोहली और केन विलियमन 9-9 बार 200+ की साझेदारियों में शामिल रहे हैं। चौथे स्थान पर मौजूद जो रूट ने 6 बार ऐसा किया है। इसके अलावा स्मिथ और हेड की जोड़ी WTC फाइनल में शतक और दोहरे शतक की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनी है। इससे पूर्व सबसे बड़ी साझेदारी 2021 संस्करण के दौरान न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और केन विलियमसन (96*) की बीच हुई थी।