
WWE: पूर्व महिला सुपरस्टार पेज़ के बारे में वो दिलचस्प बातें जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे
क्या है खबर?
पेज़ के नाम से रेसलिंग जगत में मशहूर इंग्लिश प्रोफेशनल रेसलर सराया-जेड बेविस इस समय काफी चर्चा में हैं। इसका मुख्य कारण उनके ऊपर बनी फिल्म 'Fighting with My Family' है।
भले ही पेज़ ने WWE और रेसलिंग को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके फैंस अभी भी उनके बारे में भूले नहीं हैं।
पेज़ ने बेहद कम समय में ही WWE में अच्छी सफलता हासिल की थी।
उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे।
डिवाज चैंपियनशिप
WWE विमेंस डिवीजन की सबसे युवा चैंपियन
पेज़ की मां और पिता दोनों प्रोफेशनल रेसलर थे, जिसके कारण बचपन में ही पेज़ को भी रेसलिंग का नशा चढ़ा।
2011 में WWE आने के बाद पेज़ को 2014 में मेन रोस्टर पर जाने का मौका मिला।
मेन रोस्टर पर आते ही पेज़ ने कमाल कर दिया। डिवाज़ चैंपियनशिप जीतकर वह विमेंस डिवीजन की सबसे युवा चैंपियन बन गईं।
इसके अलावा एक ही समय पर NXT चैंपियनशिप और डिवाज चैंपियनशिप दोनों जीतने वाली वह दूसरी महिला रेसलर बनीं।
रेसलिंग की शुरुआत
13 साल की उम्र में ही लड़ा पहला रेसलिंग मैच
पेज़ को रेसलिंग से इतना ज़्यादा प्यार था कि वह 10 साल की उम्र में ही अपने भाई से इसकी ट्रेनिंग लेना शुरु कर चुकी थीं।
13 साल की उम्र में ही पेज़ ने अपना पहला रेसलिंग मुकाबला लड़ा था। उन्होंने अपने पिता के प्रमोशन पर ही अपना डेब्यू किया था।
जिस रेसलर को शो के लिए बुक किया गया था उसके अनुपस्थित रहने की स्थिति में 13 वर्षीया पेज़ ने उसकी जगह फाइट की थी।
जानकारी
अपनी मां के साथ बनाई टैग टीम
पेज़ ने अपना पहला रेसलिंग मुकाबला 2006 में लड़ा था और उसमें उनकी टैग-टीम पार्टनर उनकी मां थीं। दोनों ने लंबे समय तक टीम बनाकर फाइट की और टैग-टीम गोल्ड भी जीता था। शायद ही किसी रेसलर ने अपने पैरेंट्स के साथ रेसलिंग की होगी।
सेक्स टेप
सेक्स टेप लीक होने से पड़ा था दिमाग पर गहरा असर
2016 में कंपनी ने उन्हें नियम तोड़ने की वजह से निलंबित किया था और फिर गले में चोट लगने के कारण उन्हें रेसलिंग रिंग को अलविदा कहना पड़ा था।
हालांकि, उनके लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही थीं और 2017 में उनका एक सेक्स टेप लीक हो गया, जिसके कारण उनकी काफी बदनामी हो रही थी।
इन्हीं सब बातों को लेकर वह तनाव में चली गई थीं और लंबे इलाज के बाद फिलहाल ठीक हैं।
जानकारी
साथी रेसलर से प्यार के चलते दोनों को होना पड़ा था निलंबित
WWE के पूर्व स्टार अल्बर्ट डेल रियो और पेज़ के बीच प्यार हुआ, जो कंपनी को बिल्कुल पसंद नहीं आया। दोनों की फोटो वायरल होने के बाद डेल रियो को कंपनी से निकाल दिया गया और पेज़ को भी रिंग से दूर कर दिया गया।
बिजनेस
पूरी तरह से बन चुकी हैं बिजनेसविमेन
रेसलिंग से संन्यास लेने से पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वह महिलाओं के लिए कपड़े बेचने वाले स्टोर का उदघाटन कर रही हैं।
इसके बाद उन्होंने कॉस्मेटिक ब्रांड ब्यूटी सोसाइटी के साथ साझेदारी कर ली और महिलाओं के लिए लिपस्टिक और अन्य सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री करने लगीं।
फिलहाल रेसलिंग में वापस जाने का इरादा बिल्कुल छोड़ चुकीं पेज़ ने अपना ध्यान पूरी तरह से बिजनेस में सफलता हासिल करने पर लगा दिया है।
फिल्म
पेज़ के जीवन पर बनी फिल्म
पेज़ ने WWE में ट्राइआउट के लिए काफी संघर्ष किया था और अब उनके जीवन की कहानी को उनके फैंस बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।
WWE सुपरस्टार और हॉलीवुड में काफी बड़ा नाम बना चुके द रॉक ने पेज़ के जीवन पर बनी फिल्म 'Fighting with My Family' को प्रोड्यूश किया है।
यह फिल्म अमेरिका में बीते 14 फरवरी को रिलीज़ हुई और पेज़ के देश यूनाइटेड किंगडम में इसे 27 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा।