न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: दूसरे वनडे से भी बाहर हुए चोटिल रॉस टेलर
आगामी 23 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से न्यूजीलैंड के रॉस टेलर बाहर हो गए हैं। वह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। बता दें 20 मार्च को खेले गए पहले वनडे में भी टेलर चोट के कारण बाहर हो गए थे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
टेलर अभी तक हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं- NZC
सोमवार को NZC ने ट्वीट कर कहा, 'रॉस टेलर को एहतियात के तौर पर हैगले ओवल में होने वाले दूसरे वनडे मैच से बाहर कर दिया गया है। वह अभी तक हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।' बता दें हाल ही में टेलर प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते हुए टेलर के बाएं हेमस्ट्रिंग चोटिल हो गया था।
टेलर के कवर के तौर पर शामिल किए गए थे चैपमैन
शुरुआती वनडे से पहले चोटिल टेलर की जगह कवर के तौर पर टीम में ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को शामिल किया गया था। चैपमैन ने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से 27 टी-20 और छह वनडे खेले हैं और क्रमशः 528 व 161 रन बनाए हैं।
चोटिल विलियमसन भी नहीं है वनडे सीरीज का हिस्सा
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल हैं और बांग्लादेश के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान टॉम लैथम संभाल रहे हैं। बता दें विलियमसन के बाएं कोहनी पर चोट लगी है। NZC के मेडिकल मैनेजर डेले शेकल के अनुसार विलियमसन तीनों प्रारूपों में निरंतर खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें सुधार के लिए आराम की जरुरत है।
न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
डुनेडिन में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी किवी गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रही और 42वें ओवर में ही 131 के स्कोर पर ढेर हो गई। ट्रेंट बोल्ट (4/27) ने घातक गेंदबाजी की। जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हेनरी निकोलस (49*) और मार्टिन गप्टिल (38) की पारियों की बदौलत 22वें ओवर में जीत हासिल की।
ऐसी है न्यूजीलैंड की वनडे टीम
न्यूजीलैंड टीम: ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग और मार्क चैपमैन (बतौर कवर)।