ब्रिसबेन टेस्ट: चोटिल पुकोव्स्की हुए बाहर, बदलाव के बाद ऐसी होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे ब्रिसबेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्स्की अब तक कंधे की चोट से उबर नहीं सके हैं और चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान टिम पेन ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है। उनकी गैरमौजूदगी में मार्कस हैरिस को टीम में मौका मिला है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पुकोव्स्की अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए- पेन
पेन ने बताया कि मैच से पहले पुकोव्स्की अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा, "पुकोव्स्की ने आज सुबह ट्रेनिंग में अपनी फिटनेस साबित करने की पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्हें हमारी चिकित्सा टीम के साथ थोड़ा और काम करना होगा और यह जानना होगा कि उनकी चोट किस दिशा में आगे बढ़ रही है। निश्चित तौर पर वह ब्रिसबेन टेस्ट की टीम में नहीं होंगे और मार्कस हैरिस उनकी जगह लेंगे।
फील्डिंग के दौरान दाहिने कंधे पर लगी थी चोट
सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन फील्डिंग के दौरान विल पुकोव्स्की के कंधे पर चोट लगी थी। भारत की दूसरी पारी के 86वें ओवर में नाथन ल्योन की गेंद को हनुमा विहारी ने मिड विकेट की दिशा में खेल दिया, जिसे रोकने के प्रयास में पुकोव्स्की ने डाइव लगा दी। रन रोकने की कोशिश में उनका दाहिना कंधा चोटिल हो गया और दर्द में नजर आ रहे पुकोव्स्की मैदान से बाहर चले गए थे।
ऐसा रहा है मार्कस हैरिस का टेस्ट करियर
भारत के खिलाफ साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मार्कस हैरिस ने अब तक सिर्फ नौ टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.06 की औसत से 385 रन अपने नाम किए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले हुए दो अभ्यास मैचों में 35, 25*, 26 और 5 के स्कोर किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना आखिरी टेस्ट साल 2019 में एशेज में खेला था।
हैरिस को लेकर क्या बोले पेन?
पेन ने आगे कहा, "हमारे पास हैरिस के रूप में शानदार खिलाड़ी हैं। वह पिछले कुछ समय से हमारे साथ बैकअप के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में दमदार प्रदर्शन किया और वह इस अवसर के हकदार हैं।" बता दें हैरिस ने शेफील्ड शील्ड 2020 में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए दो मैचों में 118.33 की औसत से 355 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक दोहरा शतक (239) भी लगाया था।
बदलाव के बाद ब्रिसबेन टेस्ट में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया XI: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड।