Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज नील वैगनर

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज नील वैगनर

Dec 31, 2020
02:41 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टीम के कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी है। बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में वैगनर चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजी के दौरान उनके पैर की दो उंगलियों में चोट आई थी। पहला टेस्ट जीतकर किवी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में 03 जनवरी से खेला जाएगा।

जानकारी

अफरीदी की गेंद पर चोटिल हुए थे वैगनर

पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान नील वैगनर को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की यॉर्कर दाएं पैर पर लगी, जिससे उनके पैर की उगुलियां टूट गई और इसके बावजूद उन्होंने मैच में 49 ओवर गेंदबाजी की थी।

गेंदबाजी

इंजरी के बावजूद वैगनर ने चार विकेट लिए

बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्द के बावजूद वैगनर ने दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाकर गेंदबाजी की। इंजरी के बावजूद वैगनर ने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 28 ओवर गेंदबाजी की और कुल चार विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगा चुके फवाद आलम का महत्वपूर्ण विकेट लिया। अभी उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, मैट हेनरी को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

बयान

कोच स्टीड ने वैगनर के जज्बे की तारीफ की

ऐसे में वैगनर लगभग छह हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। चोट के बावजूद गेंदबाजी करने वाले वैगनर की कोच गैरी स्टीड ने तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मैच में नील शानदार रहे। मेरा मानना है, उन्होंने जैसा पहले टेस्ट में किया, ऐसा करने वाले बहुत कम लोग होंगे। वह हमारे साथ दूसरे टेस्ट के लिए यात्रा नहीं करेंगे। हम नहीं चाहते कि उन्हें दोबारा से दर्द के लिए इंजेक्शन देने पड़े।"

बयान

पाकिस्तान की टीम को लेकर क्या बोले कोच स्टीड?

पाकिस्तान की दूसरी पारी में फवाद आलम (102) और मोहम्मद रिजवान (60) ने पांचवे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर संघर्ष दिखाया था। स्टीड ने दोनों खिलाड़ियों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, "यह एक मजबूत पाकिस्तान टीम के खिलाफ कठिन टेस्ट मैच रहा। मोहम्मद रिजवान और फवाद आलम के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली और दोनों हमसे मैच दूर ले ही जाने वाले थे। यह सब चीजें टेस्ट क्रिकेट को बेस्ट बनाती हैं।"

लेखा-जोखा

न्यूजीलैंड ने ऐसे हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 431 रन बनाए थे जिसमें केन विलियमसन (129) ने सबसे अधिक योगदान दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम फहीम अशरफ (91) की बदौलत 239 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 180/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को 373 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने खूब जज्बा दिखाया और आखिरी सत्र तक बल्लेबाजी की, लेकिन 271 पर ऑल आउट हो गए।