Page Loader
तीसरा टी-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 223 का लक्ष्य, गायकवाड़ का शतक
सूर्यकुमार और रुतुराज ने की अर्धशतकीय साझेदारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

तीसरा टी-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 223 का लक्ष्य, गायकवाड़ का शतक

Nov 28, 2023
08:43 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 222/3 का स्कोर बनाया है। भारत से रुतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक (123*) रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39 रन की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया से ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शुरुआत 

भारत की खराब रही शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की खराब शुरुआत रही और पारी के दूसरे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल (6) पवेलियन लौट गए। पिछली 2 पारियों में अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन आज अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें केन रिचर्डसन ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। भारत ने 24 रन के स्कोर तक अपने दोनों विकेट खो दिए थे। पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 43/2 रहा।

साझेदारी

सूर्यकुमार और रुतुराज ने पारी को संभाला

शुरुआती 2 झटके लगने के बाद भारत को सूर्यकुमार ने संकट से निकालने का प्रयास किया। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्हें दूसरे छोर से गायकवाड़ का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन की उपयोगी साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार 29 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वह 81 के टीम स्कोर पर 11वें ओवर के दौरान पवेलियन लौटे।

गायकवाड़

गायकवाड़ ने लगाया पहला शतक

गायकवाड़ ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गायकवाड़ की उम्दा पारी की ही मदद से भारत ने मिडिल ओवरों (7-15) में 100 रन जोड़े। गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

गेंदबाजी

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया से आज तनवीर संघा इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर खेले। इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने अपने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 42 रन दिए। बेहरेनडोर्फ ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवरों में सिर्फ 5 रन दिए थे। आखिरकार उन्होंने अपना कोटा 12 रन के साथ खत्म किया। नाथन एलिस ने अपने 4 ओवर में 36 रन दिए। वह कोई विकेट नहीं ले सके। एरोन हार्डी ने अपने 4 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 64 रन लुटाए।