
भारत पिछले 4 सालों में कैच पकड़ने के मामले में दूसरी सबसे फिसड्डी टीम, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से हो रहा है।
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में नेपाल ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 65 रन बनाए।
इस दौरान भारतीय टीम ने 3 कैच छोड़े। नेपाल की सलामी जोड़ी ने इसका भरपूर फायदा उठाया।
विश्व कप 2019 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कैचिंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
आंकड़े
भारतीय टीम ने करीब 25 प्रतिशत कैच छोड़े हैं
विश्व कप 2019 के बाद से वनडे में भारतीय टीम कैच पकड़ने के मामले में दूसरी सबसे फिसड्डी टीम है।
टीम ने इस दौरान 75.1 प्रतिशत कैच ही लपके हैं। इस सूची में आखिरी पायदान (10वें) पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (71.2%) है।
सूची में शीर्ष पर इंग्लैंड (82.8%), दूसरे पर पाकिस्तान (81.6%), तीसरे पर न्यूजीलैंड (80.9%), चौथे पर श्रीलंका (78.8%), 5वें पर ऑस्ट्रेलिया (78.5%), छठे पर वेस्टइंडीज (77.9%), 7वें पर बांग्लादेश (75.8%) और 8वें पर दक्षिण अफ्रीका (76.6%) है।
प्रदर्शन
नेपाल के खिलाफ भारत ने छोड़े 3 कैच
भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया। ओवर की आखिरी गेंद पर कुशल भुरटेल को जीवनदान मिला।
गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप पर तैनात श्रेयस अय्यर के हाथों में पहुंची और कैच छूट गया।
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने आसिफ शेख का आसान सा लगने वाला कैच छोड़ दिया।
इसके अलावा 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भुरटेल का कैच छोड़ा।