Page Loader
विराट कोहली ने टी-20 सीरीज में सर्वाधिक बार बनाए 150+ रन, जानिए अन्य भारतीयों के आंकड़े
विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाए हैं 4,008 रन (तस्वीर: ट्विटर/@imVkohli)

विराट कोहली ने टी-20 सीरीज में सर्वाधिक बार बनाए 150+ रन, जानिए अन्य भारतीयों के आंकड़े

Aug 16, 2023
08:05 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में तिलक वर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने 5 मुकाबलों में 173 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 5 मैच की 4 पारियों में 41.50 की औसत और 146.90 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने केएल राहुल के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

आंकड़े

विराट ने टी-20 सीरीज में 9 बार बनाए 150+ रन

टी-20 सीरीज में सर्वाधिक बार 150+ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 9 बार यह कारनामा किया है। इस सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (5), तीसरे पर संयुक्त रूप से केएल (4) और सूर्यकुमार (4) साथ ही चौथे पर श्रेयस अय्यर (2) हैं। सूर्यकुमार ने अपने करियर में अब तक 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 50 पारियों में उन्होंने 46.02 की औसत और 172.70 की स्ट्राइक रेट से 1,841 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

विराट-रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन

विराट ने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,853 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 31.32 की और स्ट्राइक रेट 139.24 की रही। केएल ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं।