विराट कोहली रहे हैं 12 बेनतीजा मुकाबलों का हिस्सा, जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़े
एशिया कप 2023 में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा है। पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 266 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में पाकिस्तान टीम को बारिश के चलते बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। इसके साथ ही विराट कोहली सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा बेनतीजा मुकाबलों का हिस्सा रहने वाले 5वें भारतीय बने।
विराट 12 बेनतीजा मुकाबलों का हिस्सा रहे
विराट वनडे और टी-20 में मिलकर 12 बेनतीजा मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। इनमें 9 वनडे और 3 टी-20 शामिल हैं। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं, जो 24 बेनतीजा मुकाबलों का हिस्सा रहे थे। सूची में दूसरे नंबर पर 17-17 मुकाबलों के साथ महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़, तीसरे पर 16-16 मुकाबलों के साथ सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और युवराज सिंह हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीरेंद्र सहवाग 14-14 मुकाबलों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
रोहित 10 बेनतीजा मुकाबलों का हिस्सा रहे
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट के अलावा अनिल कुंबले भी 12 बेनतीजा मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे। सूची में छठे नंबर पर 10-10 मैचों के साथ रोहित शर्मा, अजीत अगरकर, और अजय जडेजा शामिल हैं। यह भारत और पाकिस्तान के बीच 5वां ऐसा वनडे मैच है, जिसका परिणाम नहीं निकल सका है। इससे पहले 1984 और 1989 में पाकिस्तान में, 1997 में श्रीलंका में और इसी साल कनाडा में दोनों देशों के बीच वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं।